newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

योगी भी नही लेंगे होली मिलन समारोह में हिस्सा, वजह बताने के साथ ही प्रदेशवासियों के नाम जारी की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन जैसे समारोहों से दूर रहने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे व्यापक जनहित में होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से दूर रहेंगे। उन्होंने लोगों के सुरक्षित रहने और स्वस्थ रहने की कामना की।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन जैसे समारोहों से दूर रहने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे व्यापक जनहित में होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से दूर रहेंगे। उन्होंने लोगों के सुरक्षित रहने और स्वस्थ रहने की कामना की।

Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है। इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के नाम अपील भी जारी की। उन्होंने कहा, ‘मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।’

yogi adityanath in delhi

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत नहीं करने का फैसला किया था। बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को भी सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने की सलाह दी गई है।

UP CM Yogi Adityanath

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को चिट्ठी लिखकर कोरोना वायरस को देखते हुए होली के मौके पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने की सलाह दी है।

Chief Minister Yogi Adityanath

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ किया कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए वे इस बार होली मिलन कार्यक्रम में आयोजित नहीं करेंगे।