अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अतीक के गुर्गे के अवैध मकान को कुछ ही घण्टों में किया खंडहर

Yogi Government Bulldozer: इस अवैध मकान को गिराने से पहले घर को खाली कराने का नोटिस दिया गया था। फिर बाद में सड़क के दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

Avatar Written by: January 2, 2021 4:57 pm

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सूबे के माफ़ियाओं के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है। इसके तहत सबसे अधिक कार्रवाई प्रयागराज में देखने को मिली है। बता दें कि यूपी के प्रयागराज में सबसे ज़्यादा माफ़िया और हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर योगी सरकार का बुल्डोजर चला है। गौरतलब है कि प्रयागराज में विकास प्राधिकरण ने अब तक माफ़िया अतीक़ अहमद, विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा सहित 40 बदमाशों और भू माफिया के अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया है। शनिवार को भी इसी के तहत प्रयागराज और कौशाम्बी बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने माफिया अतीक़ अहमद के करीबी और हिस्ट्रीशीटर बद्दु के दो मंजिला अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि इस अवैध बिल्डिंग पर विकास प्राधिकरण ने 4 बुल्डोजर लगाकर गिरा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इस भवन का निर्माण अतीक़ के गुर्गे ने करवाया था, वो भी बिना नक्शा पास कराये, जिसे आज पीडीए ने ध्वस्त कर दिया।

CM Yogi Angry

बता दें कि इस अवैध मकान को गिराने से पहले घर को खाली कराने का नोटिस दिया गया था। फिर बाद में सड़क के दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि 700 वर्ग गज में इस आलीशान मकान को कुछ ही घण्टो में खण्डर में तब्दील कर दिया गया।

atique ahmed

मालूम हो कि माफ़िया अतीक़ अहमद का यह गुर्गा अहमदाबाद जेल में बन्द है। इसका पिता गुलफूल प्रधान पहले अतीक़ के साथ बिजनेस करता था। लेकिन जब इस गुर्गे के पिता का निधन हो गया तो बद्दु ही अतीक़ के साथ मिलकर ज़मीन की खरीद फरोख्त करने लगा। लोकल थाने के अलावा धुमन गंज और कौशाम्बी में भी इसके खिलाफ मारपीट हत्या ज़मीन कब्जे और गवाहों को धमकाने का मुकदमा दर्ज है। अभी हाल ही में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है और योगी सरकार की कार्रवाई का उसे सामना करना पड़ रहा है।