उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा प्रतीक्षारत किए गए आठ IAS अफसरों को मिली नई तैनाती

योगी सरकार(Yogi Government) के निर्देशानुसार डीएम(DM) गाजीपुर से हटे ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज(Prayagraj) और डीएम मऊ से हटे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।

Avatar Written by: September 16, 2020 9:43 am
CM Yogi IAS Officers

नई दिल्ली। यूपी में पिछले कई दिनों से लगातार आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की खबरें सामने आ रही हैं। योगी सरकार ताबड़तोड़ शासन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ये कदम उठा रही है। इसी महीने की 12 तारीख को आठ IAS अफसरों से उनके जिले की कमान ले ली गई थी, उसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था, ऐसे में अब उन अधिकारियोंको नई तैनाती दे दी गई है।

Yogi meeting

गौरतलब है कि इन आठ अधिकारियों में से योगेश कुमार शुक्ला और जितेंद्र बहादुर सिंह को छोड़कर बाकियों को कम महत्व वाले पदों पर तैनात किया गया है। इस लिस्ट में सुल्तानपुर डीएम सी इंदुमती, जोकि विवादों से घिरी रहीं, उन्हें डीएम पद से हटाकर अल्पसंख्यक कल्याण का निदेशक बनाया गया है।

C Indumati
C Indumati, IAS

इसके अलावा मेरठ डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए अनिल ढींगरा को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम इटावा से हटाए गए जितेंद्र बहादुर को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया है।

वहीं सीतापुर डीएम से हटे अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से मऊ के डीएम बनाए जाने के बाद प्रतीक्षारत किए गए राजेश पांडेय को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम ललितपुर से हटे योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी की कमान सौंपी गई है।

IAS

इसी तरह योगी सरकार के निर्देशानुसार डीएम गाजीपुर से हटे ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और डीएम मऊ से हटे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।

Latest