Yogi Government: सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों में किया लेवल-2 अस्पतालों का उद्घाटन

Yogi Government: सीएम योगी(CM Yogi) ने प्रदेश में कोरोना(Corona) के हालात को लेकर बताया कि आज तक प्रदेश के अंदर एक करोड़ से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 4% से कम है, मृत्य दर 1.4% के करीब है और रिकवरी रेट 85.34% है।

Avatar Written by: September 30, 2020 11:14 am
CM Yogi Hospital Video Conferencing

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार विकास कार्यों को एक नया अंजाम दे रही है। कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी ने बुधवार को सूबे के कई जिलों में लेवल-2 अस्पताल का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भदोही, मीरजापुर, शामली, बरेली, अमेठी और संतकबीरनगर ज़िलों में लेवल-2 अस्पतालों का उद्घाटन किया है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के हालात को लेकर सीएम योगी ने बताया कि आज तक प्रदेश के अंदर एक करोड़ से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 4% से कम है, मृत्य दर 1.4% के करीब है और रिकवरी रेट 85.34% है।

CM Yogi Hospital

विकास कार्यों पर ना लगे ब्रेक

बता दें कि सीएम योगी लगातार प्रदेश में कोरोना और विकास कार्यों की समीक्षा समानान्तर तरीके से कर रहे हैं। सीएम योगी चाहते हैं को कोरोना काल में विकास कार्यों को पहिए को ब्रेक ना लगे। इसी के तहत मंगलवार को सीएम योगी ने एक समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

YOGI

माघमेला को लेकर निर्देश

बता दें कि बैठक में सीएम योगी ने जनवरी 2021 में लगने वाले माघमेला के दौरान आने वाले कल्पवासियों के संकल्प को सफल करने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश हैं। दरअसल सीएम योगी चाहते हैं कि माघमेला में आने वाले कल्पवासियों को किसी तरह की दिक्कत ना हों और कोरोना जैसी महामारी से किसी तरह की परेशानी ना हो। बता दें कि मंगलवार को सीएम योगी ने प्रयागराज मंडल के प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की और इसकी प्रगति को जाना।