उत्तर प्रदेश में वापिस आए 90 लाख मजदूरों को सरकार देगी रोजगार, ऐसे तैयार किया गया खाका

मिली जानकारी के अनुसार एमएसएमई और ओडीओपी सेक्टर की 90 लाख छोटी बड़ी यूनिटों पर भी सीएम योगी की नजर है। हर यूनिट में नए रोजगार सृजित कर 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है।

Avatar Written by: May 10, 2020 2:37 pm
Yogi sarkar

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में गैर राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूर अनपे गृह राज्य वापस आ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात से लेकर केरल जैसे राज्यों से लोग अपना काम छोड़कर घर वापस आ रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार इसे एक मौके के तौर पर देख रही है और उन्हें वापस फिर से राज्य ना छोड़ना पड़े इसके लिए खास प्लान पर काम कर रही है।

Yogi adityanath

बता दें कि अपने ही शहर या गांव में मजदूरों को नौकरी का अवसर प्रदान करने के लिए योगी सरकार एक मेगा प्लान पर काम कर रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में छोटे और मझोले उद्योगों को बड़ी सहूलियतें दी जाएंगी। यूपी सरकार के मुताबिक़ पूरे देश से क़रीब पंद्रह लाख मज़दूर प्रदेश लौटेंगे। इन श्रमिकों को प्रदेश में ही रोज़गार देने के लिय अब मुख्यमंत्री योगी सरकार की योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी अपनी टीम 11 के साथ योजना पर काम कर रहे हैं।

Migrant workers

मिली जानकारी के अनुसार एमएसएमई और ओडीओपी सेक्टर की 90 लाख छोटी बड़ी यूनिटों पर भी सीएम योगी की नजर है। हर यूनिट में नए रोजगार सृजित कर 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए पर्यावरण नियमों को छोड़ बाकी नियमों का सरलीकरण किया है। प्लान के मुताबिक सब सही रहा तो तय सीमा के भीतर पर्यावरण समेत सभी NOC देना अनिवार्य कर दिया गया है। उद्यमियो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए देकर हर हाथ को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनओसी की पूरी प्रक्रिया आटोमोड में पूरी की जाएगी।

प्रदेश की योगी सरकार राज्य के उद्यमियों के लिए खास योजना के तहत लोन की व्यवस्था भी कर रही है। लोगों को लोन आसानी से मिल सके इसके लिए योगी सरकार 12 से 20 मई तक विशाल लोन मेला आयोजित करेगी। इसमें आनलाइन आवेदन कर कोई भी लोन ले सकता है। लोन मेला के मद्देनजर एसएलबीसी की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई है। उद्यम लगाने वालों को योगी सरकार हर तरह की मदद देगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।

CM Yogi Angry

कोई भी उद्यम लगाने के बाद एक हजार दिनों में आवेदन कर आखिरी सौ दिनों के भीतर अनुमति लेनी होगी। अधिकारियों को सीएम का निर्देश है कि एनओसी की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। योगी सरकार का लक्ष्य है, कि यूपी में पिछले तीन वर्षों में तेजी से बढ़ी प्रति व्यक्त आय को और बढाने का काम किया जाए। 2016 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय निचले स्तर पर पहुंची थी। ओडीओपी, नई चीनी मिलों, पुरानी चीनी मिलों के क्षमता विस्तार, इन्वेस्टर सम्मिट व डिंफेंस एक्सपो के आयोजन जैसे प्रयासों से तीन सालों में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढी है।