खुशखबरी : यूपी में 50 लाख युवाओं को नौकरी देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में वो रोजगार (Employment) पर भी काम कर रह हैं।

Avatar Written by: November 12, 2020 3:58 pm
CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में वो रोजगार (Employment) पर भी काम कर रही हैं। योगी सरकार प्रदेश में अब तक 3 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी उपलब्ध करा चुकी है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं के लिए एक और बड़ी खुशबरी सामने आ रही है।

reservations jobs

दरअसल, योगी सरकार का लक्ष्य है कि वो 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए। नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक प्रदेश में 50 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। ऐसे में ये खबर सरकारी नौकरी की उम्मीद रखने वाले युवाओं के लिए काफी अच्छी है।

gvt job

इन 50 लाख नौकरियों में सरकारी विभागों, परिषद, निगमों में खाली पदों पर नियुक्ति होगी और इनकी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। इसके अलावा सरकारी प्रयासों से निजी क्षेत्र में, और स्वरोजगार के भी नए अवसर बनाए जाएंगे।

Yogi Government

खास बात ये है कि इस चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 लाख युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सक्षम बनाने का फैसला लिया गया है। ये योगी सरकार का लक्ष्य है जिसे बुधवार को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आला- अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया है।