newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

20 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की महायोजना पर काम कर रही योगी सरकार, ट्रेनिंग सेंटर में बदले क्वारंटीन सेंटर

योगी सरकार ने सबसे पहले श्रमिकों कामगारों को लाना शुरू किया था और अब तक सबसे ज्यादा लोगों को सुरक्षित ला चुकी है। आज और 35 ट्रेनें प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर यूपी पहुंच रही हैं। सीएम योगी ने इन सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के साथ ही पूरी मदद के दिए निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। योगी सरकार कामगारों की चुनौती को अवसर में बदलने में जुटी है। सरकार श्रमिकों/कामगारों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफार्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही उन्हें नौकरियां/रोजगार देने की महायोजना पर काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि बाहर से आ रहे 20 लाख प्रवासी श्रमिकों/कामगारों का क्वारंटीन सेंटरों में ही तेजी से स्किलिंग डाटा तैयार किया जाए। अब तक 8 लाख प्रवासी श्रमिक/ कामगार यूपी पहुंच चुके हैं। पिछले तीन दिनों करीब सवा लाख प्रवासी में 80 ट्रेनों से यूपी पहुंच चुके हैं।

Yogi Adityanath

योगी सरकार ने सबसे पहले श्रमिकों कामगारों को लाना शुरू किया था और अब तक सबसे ज्यादा लोगों को सुरक्षित ला चुकी है। आज और 35 ट्रेनें प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर यूपी पहुंच रही हैं। सीएम योगी ने इन सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के साथ ही पूरी मदद के दिए निर्देश दिए हैं।

साथ ही विदेशों में फंसे प्रवासी कामगारों/ श्रमिकों को लेकर आज पहली फ्लाइट शारजाह से लखनऊ पहुंचेगी। इस जहाज में यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के वे कामगार और श्रमिक मौजूद हैं जो रोजगार के लिए खाड़ी देश गए थे।इन सभी प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को सरकारी क्वारंटीन सेंटरों में स्वास्थ्य जांच के पश्चात राशन पैकेट व भरण पोषण भत्ता देकर होम क्वारंटीन में भेजा जा रहा है।

Coronavirus

क्वारंटीन पीरियड पूरा होते ही सरकार इनके रोजगार और नौकरी की व्यवस्था कर रही है। इन्हें मनरेगा, ईंट भट्ठों के अलावा चीनी मिलों और एमएसएमई सेक्टरों में रोजगार दिया जा रहा है। जिनमें बीमारी के थोड़े भी लक्षण हैं उन्हें कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है।