newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi: सोशल मीडिया पर हिट हुआ अपराध के विरुद्ध ‘योगी मॉडल’

देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश में योगी की अपराधों के खिलाफ नीति काफी सफल रही है, उसे अब दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपराध घटने से प्रदेश में भारी निवेश आने की संभावना है। एक यूजर ने तो लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। यह रामराज्य की ओर बढ़ते कदम हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधों के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है उसे विभिन्न मंचों पर सराहना और मान्यता मिल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #YogiModelAgainstCrime टॉप पर पहुंच गया। ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में देर शाम 6.30 बजे तक #YogiModelAgainstCrime 14.8 हजार ट्वीट्स के साथ नंबर 1 पर चलने लगा।

Election Fever: UP CM Yogi Adityanath on Whirlwind Tour

देर रात तक लोग लगातार इस हैशटैग पर ट्वीट करते रहे, जिससे काफी समय तक यह हैशटैग टॉप पर बरकरार रहा।गौरतलब है कि सीएम योगी दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद में देश भर के गृह मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक हो रही है जिसका गुरुवार को पहला दिन रहा। इसी दौरान ट्विटर पर लोग ‘योगी मॉडल’ की तारीफ में इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने लगे।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath submits resignation to Governor Anandiben Patel- The New Indian Express

देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश में योगी की अपराधों के खिलाफ नीति काफी सफल रही है, उसे अब दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपराध घटने से प्रदेश में भारी निवेश आने की संभावना है। एक यूजर ने तो लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। यह रामराज्य की ओर बढ़ते कदम हैं।