newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहले कसाइयों का समर्थन किया, अब गायों का कर रहे हैं, योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर करारा हमला

योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुस्तान शिखर समागम में अपनी सरकार के तीन सालों के काम का ब्योरा भी दिया। उन्होंने कहा कि हमने हर साल के लिए अपने प्रदेश के समग्र विकास के लिए और जनता को ध्यान में रखकर लक्ष्य रखा था।

नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। आवारा पशुओं की समस्या पर बोलते हुए योगी ने कहा कि जो लोग तीन साल पहले तक कसाइयों का समर्थन कर रहे थे, वे ही आज गायों का समर्थन कर रहे हैं।

Yogi Feb Photo

योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने आवारा पशुओं पर योजनाबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है। हरेक जनपद में दो निराश्रय स्थल शुरू किए हैं। साढ़े चार लाख गोवंशों को इन जगहों पर रखा गया है। जो किसान निराश्रित गोवंश को घर में रखकर पोषण करेगा, उसे प्रतिमाह नौ सौ रुपये भी दिए जा रहे हैं। योगी एक निजी समाचार पत्र के सम्मेलन में अपनी बात रख रहे थे।

उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमले किए। योगी ने कहा कि समाजवाद यूपी में परिवारवाद का पर्याय बन चुका है। आज के परिप्रेक्ष्य में समाजवाद बहरूपिया हो चुका है कभी किसी के साथ तो कभी किसी के साथ जाता है। समाजवाद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। साढ़े पांच वर्ष में पीएम आवास, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत जैसी तमाम योजनाओं में किसी की जाति नहीं देखी गई। योगी ने अखिलेश यादव के एक्सप्रेस वे की भी कलई खोली।

Akhilesh Yadav

उन्होंने कहा, ”अखिलेश जी ने कहा कि पू्र्वांचल एक्सप्रे-वे शिलान्यास 16 दिसंबर को ही कर दिया था। जब मार्च में मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने रिव्यू किया तो इसपर कोई प्रगति नहीं हुई थी तो मैंने जब पूछा तो पाया कि इसके लिए जमीन ही नहीं ली गई थी और काम जीरो हुआ। जमीन नहीं थी लेकिन 15 हजार 200 करोड़ के आठ टेंडर दे दिए गए। बिना जमीन के शिलान्यास हो गया और 15 हजार 200 करोड़ के टेंडर दे दिए गए थे, अखिलेश हवा में एक्सप्रेसवे बना रहे थे।”

Yogi Feb Photo ABP

योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुस्तान शिखर समागम में अपनी सरकार के तीन सालों के काम का ब्योरा भी दिया। उन्होंने कहा कि हमने हर साल के लिए अपने प्रदेश के समग्र विकास के लिए और जनता को ध्यान में रखकर लक्ष्य रखा था। पहला साल हमने किसानों के लिए रखा था और तीन करोड़ किसानों को फोकस रखते हुए योजनाओं को ऐलान किया। दूसरा वर्ष हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस दिया और एक साथ तीन एक्सप्रेस वे पर काम शुरू किया। तीसरा साल हमने महिलाओं पर केन्द्रित रखा है।