UP Budget 2022: योगी के बजट में यूपी को 1 ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य, 4 लाख सरकारी नौकरी और महिलाओं के अलावा बच्चों और किसानों पर फोकस

UP Budget 2022: यूपी के आजमगढ़ और मेरठ में ATS सेंटर बन जाने से प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। ATS सेंटर बनाने की बात सरकार पिछले काफी सालों से कह रही है और इस बार सरकार ने इसे बजट में भी पेश कर दिया है। बता दें कि आजमगढ़ में एटीएस सेंटर बनाने के लिए 3000 वर्ग मीटर भूमि की मांग भी की गई थी।

Avatar Written by: May 26, 2022 12:45 pm

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आज सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है। इस बार बजट में महिला सुरक्षा, खिलाड़ियों और किसानों पर फोकस ज्यादा रखा गया है। इसके अलावा तमाम चुनावी वादों को पूरा करने के लिए भी वित्तीय खर्चों को भी बजट में रखा गया है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना पेश कर रहे हैं। बता दे कि ये बजट अब तक का सबसे बड़ा पेपरलेस बजट है। अभी तक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेक्टर,रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा के संकल्प को पूरा करने का वादा बजट में किया गया है। बजट में सबसे खास बात ये रही कि इस बार सरकार ने युवाओं को 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है साथ ही आजमगढ़ और मेरठ में ATS सेंटर बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा बहराइच, कानपुर और रामपुर में भी सेंटर खोले जाएंगे।

अब यूपी में लगेगी आतंकी गतिविधियों पर लगाम

यूपी के आजमगढ़ और मेरठ में ATS सेंटर बन जाने से प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। ATS सेंटर बनाने की बात सरकार पिछले काफी सालों से कह रही है और इस बार सरकार ने इसे बजट में भी पेश कर दिया है। बता दें कि आजमगढ़ में एटीएस सेंटर बनाने के लिए 3000 वर्ग मीटर भूमि की मांग भी की गई थी। जिला प्रशासन लगातार जमीन की खोज में लगा है। वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रावधान कुल 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का है। इससे पहले पिछला बजट साढ़े 5 लाख करोड़ का पेश किया गया था। इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में सेफ सिटी योजना के तहत 523.34 करोड़ दिए गए हैं।

गन्ना भुगतान में नंबर वन बना प्रदेश

अपने बजट में सरकार ने किसानों का खास ध्यान रखा है। उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने पर जोर देने की बात कही है। सरकार ने किसानों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 650 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में 15000 सोलर पंप लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत 1000 करोड़ रुपए का भी प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान मामले में प्रदेश नंबर वन पर है। सत्र 2017-2018 से 2021-2022 तक(16 मई तक) एक लाख 72 हजार 745 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किसानों को किया जा चुका है।