newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fake News! स्मृति ईरानी पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस ने RSS प्रमुख भागवत के वीडियो को शेयर कर बोला झूठ, यूं खुली पोल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के अपशब्दों का विरोध कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से इस्तीफा मांगा था। इस मुद्दे पर सोनिया और स्मृति के बीच संसद में झड़प होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद से ही कांग्रेस के नेता स्मृति ईरानी को निशाना बना रहे हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के अपशब्दों का विरोध कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से इस्तीफा मांगा था। इस मुद्दे पर सोनिया और स्मृति के बीच संसद में झड़प होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद से ही कांग्रेस के नेता स्मृति ईरानी को निशाना बना रहे हैं। इसी निशाना बनाने के दौरान अब युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप लगा है। स्मृति को निशाना बनाने के लिए श्रीनिवास ने भागवत के जिस बयान को ट्विटर पर साझा किया है, वो आधा-अधूरा है और उसे गलत संदर्भ में पेश किया गया है।

screen shot of congress fakery

पहले आपको बताते हैं कि श्रीनिवास ने ट्वीट में क्या लिखा है। श्रीनिवास ने भागवत के बयान के वीडियो का हिस्सा लगाते हुए लिखा है, ‘”शादी विवाह एक सौदा है” – संघ प्रमुख इस पर माफी कौन मांगेगा SILLY SOUL?’ वीडियो देखकर लग रहा है कि मोहन भागवत शादी-विवाह को एक सौदा या कॉन्ट्रैक्ट बता रहे हैं। वीडियो को श्रीनिवास ने जैसे ही पोस्ट किया, उस पर अखिल भारतीय साधु समाज के सदस्य और गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी योगी देवनाथ ने पलटवार किया। आप नीचे देख सकते हैं कि श्रीनिवास ने जो ट्वीट किया, उसमें भागवत के बयान को किस तरह पेश किया गया है।

इस पर योगी देवनाथ ने भागवत के बयान का पूरा हिस्सा रिप्लाई में शेयर किया है। योगी देवनाथ ने आरएसएस प्रमुख का जो बयान पोस्ट किया है, उसमें वो साफ तौर पर पर्यावरण और इंसान के स्वार्थ की बात कहते दिखते हैं। भागवत ने इंसान के स्वार्थ की बात कहते हुए आजकल होने वाली शादी और तलाक के विषय का उदाहरण दिया है। जबकि, बीवी श्रीनिवास ने इस बयान से महज शादी वाला हिस्सा ही लिया है। आप नीचे सुन सकते हैं कि मोहन भागवत ने किस तरह इंसान के स्वार्थ के तौर पर शादी और तलाक का उदाहरण दे रहे हैं।