Covid Update: चीन से लौटा आगरा का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, केंद्र ने सभी राज्यों को दिए जीनोम सीक्वेंसिंग और सर्विलांस के निर्देश

चीन में हर रोज लाखों लोग BF.7 वैरिएंट की वजह से बीमार पड़ रहे हैं। इस वैरिएंट के मरीजों को जबरदस्त सांस की दिक्कत हो रही है। चीन से आ रही खबरों के मुताबिक वहां अंतिम संस्कार के लिए लाइनें लगी हैं। जबकि, मुर्दाघरों में भी लाशों के ढेर हैं।

Avatar Written by: December 26, 2022 10:14 am
Corona

आगरा/नई दिल्ली। चीन से यूपी के आगरा पहुंचे एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वहीं, केंद्र सरकार ने अब सभी राज्यों को नए कोरोना मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग कराने और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए कहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलेगा कि कोरोना का वायरस कौन से वैरिएंट का है और क्या ये वैरिएंट भी रूप बदल रहा है। वहीं, चीन, जापान, थाईलैंड वगैरा देशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग का काम भी एयरपोर्ट्स पर लगातार किया जा रहा है। फिलहाल कोरोना का नया BF.7 वैरिएंट चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, अमेरिका, इटली समेत 91 देशों में फैला है।

China covid corona

चीन में हर रोज लाखों लोग BF.7 वैरिएंट की वजह से बीमार पड़ रहे हैं। इस वैरिएंट के मरीजों को जबरदस्त सांस की दिक्कत हो रही है। चीन से आ रही खबरों के मुताबिक वहां अंतिम संस्कार के लिए लाइनें लगी हैं। जबकि, मुर्दाघरों में भी लाशों के ढेर हैं। रोज इतने मरीज आ रहे हैं कि चीन सरकार ने अब रोजाना इनकी संख्या बताने का काम भी बंद कर दिया है। इसके अलावा वहां जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है या नहीं, इसका पता भी दुनिया को नहीं चल रहा है।

Corona virus

चीन के अलावा अन्य देशों में BF.7 वैरिएंट के कोरोना से हाहाकार मचते देख भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बीते कल मन की बात में कह चुके हैं। मोदी खुद मास्क लगा रहे हैं। राहत की बात ये है कि देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया था, वे भी अब इस डोज को लगवा रहे हैं। कोरोना का BF.7 वैरिएंट भारत के 4 लोगों में अक्टूबर-नवंबर में पाया गया था, लेकिन इसका प्रसार सीमित रहा है।

Latest