newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक को मारा चाकू, पुलिस पर शिकायत बदलने का आरोप, दो गिरफ्तार

नूपुर शर्मा पर पैगंबर के बारे में कथित तौर पर गलत टिप्पणी करने का आरोप है। नूपुर के समर्थन में मोबाइल स्टेटस लिखने के बाद उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की उनकी ही दुकान में हत्या तक हो चुकी है। इसके अलावा इसी मसले पर देशभर में कई जगह लोगों को धमकियां दी जा चुकी हैं।

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में भी राजस्थान के कन्हैयालाल जैसी वारदात होते-होते बची। यहां एक युवक को नूपुर शर्मा के बारे में मोबाइल पर वीडियो देखने की वजह से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ये घटना 16 जुलाई को हुई ती। घायल युवक के पिता का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर से नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया। पुलिस ने हालांकि हमला करने के आरोप में गुलाब रब्बानी उर्फ गोड़ा और मोहम्मद नेहाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोस्त इकट्ठा हुए थे और वहां विवाद के बाद चाकू मारा गया।

पुलिस को सीतामढ़ी के नानपुर गांव के अंकित झा ने शिकायत दी। अंकित ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो पान की दुकान पर गया था। उसने अपने फोन में नूपुर शर्मा का स्टेटस लगाया था। उसका वीडियो भी देख रहा था। इतने में कुछ युवक आए और पूछा कि वो क्या देख रहा है। उसने इस पर नूपुर शर्मा के वीडियो के बारे में बताया और ये भी कहा कि वो नूपुर का समर्थन करता है। इसके बाद युवकों ने उससे हाथापाई शुरू कर दी। अंकित के मुताबिक एक युवक ने सिगरेट का धुआं उसके मुंह पर फेंका। इसके बाद चाकू से पांच-छह बार वार कर दिए। एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। उसे छुड़ाकर 25-30 लोग ले गए। फिर अंकित को लोग अस्पताल में दाखिल कराने लाए।

बता दें कि नूपुर शर्मा पर पैगंबर के बारे में कथित तौर पर गलत टिप्पणी करने का आरोप है। नूपुर के समर्थन में मोबाइल स्टेटस लिखने के बाद उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की उनकी ही दुकान में हत्या तक हो चुकी है। इसके अलावा इसी मसले पर देशभर में कई जगह लोगों को धमकियां दी जा चुकी हैं। धमकी जिन्हें मिली है, उनमें बीजेपी के सांसद किरोड़ीमल मीणा भी हैं। नूपुर के ही मसले पर जून में दो बार देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद जमकर हिंसा का तांडव भी हुआ था।