newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज टीम से हुआ बाहर

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान में कहा कि ईशांत को सात अक्टूबर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। 32 वर्षीय ईशांत इस सीजन में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriser Hyderabad) के खिलाफ ही मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिल पाया था।

Ishant Sharma

दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सात अक्टूबर को दुबई में टीम प्रशिक्षण सत्र में गेंदबाजी करते समय बाएं पसली में दर्द महसूस हुई थी। इसके बाद जांच में पता चला कि उनके बाएं मांसपेशियों में खिंचाव है। यह चोट दुर्भाग्य से उन्हें आईपीएल-13 से बाकी बचे मैचों से बाहर कर देगी। ईशांत ने भारत के लिए 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इशांत की जगह तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ले सकते हैं, जो वहां दिल्ली के अभ्यास गेंदबाज हैं। दिल्ली के लिए एक समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की चोट भी है, जो एक सप्ताह तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।