newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2020: कौन हैं राहुल तेवतिया जिन्होंने लगाए एक ओवर में 5 छक्के और छीन ली पंजाब से जीत

IPL 2020: राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) को सिक्सर किंग भी कहा जाता है। टी-20 में तेवतिया की स्ट्राइक रेट 153 की है। शायद यही वजह है कि राजस्थान(Rajasthan)की टीम ने उन पर भरोसा किया और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा।

नई दिल्ली। रविवार को शारजाह के मैदान पर आईपीएल के लीग मुकाबले पंजाब को 4 विकेट से हराकर राजस्थान अब सबसे पॉवरफुल टीम बन चुकी है। इस जीत की चर्चा चारों तरफ हैं। राजस्थान की टीम के अलावा एक और खिलाड़ी चर्चा जोरों पर है और वो है, राहुल तेवतिया। तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर(लगातार 4 छक्के) जीत के कगार पर खड़ी किंग्स इलेवन पंजाब को हार थमा दी। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राहुल तेवतिया की बैटिंग की की चर्चा है। लोग राहुल तेवतिया के बारे में और जानना चाहते हैं। वो जानना चाहते हैं कि आखिर ये बल्लेबाज कौन है जिसने विरोधी खेमें में पलक झपकते ही खलबली मचा दी। दरअसल राहुल तेवतिया कल जब पंजाब के खिलाफ बैटिंग करने आए तो शुरुआत में वो ज्यादा रन नहीं बना पा रहे थे और गेंद अधिक झेल रहे थे। ऐसे में सवाल उठने लगे कि पंजाब के 224 रनों के विशाल टारगेट का पीछा इस तरह कैसे करेगी राजस्थान रॉयल्स?

Rahul Tewatia

लेकिन राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को हारी बाजी में जीत दिला दी। ये वही तेवतिया थे, जिन्होंने अपने पहले 8 रन 19 गेंदों पर बनाए थे। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया?

बता दें कि राहुल तेवतिया पहली बार सुर्खियों में तब आए जब साल 2018 में 24 साल के रहे तेवतिया को खरीदने के लिए आईपीएल के ऑक्शन में टीमों के बीच होड़ लग गई थी। उनकी बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी बोली 2.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। किंग्स इलवेन पंजाब जिसके लिए वो पहले खेलते थे, उसने तेवतिया को खरीदने के लिए पूरी ताकत झौंक दी। लेकिन आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेवतिया को 3 करोड़ में खरीद लिया। लेकिन दो सीज़न के बाद यानी पिछले साल राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में ट्रेडिंग के जरिए ले लिया।

Rahul Tewatia Batting

वहीं अगर आईपीएल के बाहर तेवतिया की बात करें तो साल 1993 में हरियाणा में जन्मे तेवतिया ने साल 2013 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वो पुराने अंदाज के लेग स्पिनर हैं जो गेंद को हवा में लहराना पसंद करते हैं। उन्हें सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच में खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने 190 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उन्हें 17 विकेट मिले हैं। तेवतिया ज्यादातर टी-20 और लिस्ट ए मुकाबले में खेलते हैं। अब तक वो 50 टी-20 मैच खेल चुके हैं। लिस्ट ए में उनका अधिकतम स्कोर 91 का रहा है।

पहली बार साल 2014 में राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद पंजाब के लिए डेब्यू मैच उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसी मैच में तेवतिया ने 8 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली थी। उन दिनों तेवतिया को ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। लेकिन साल 2018 में दिल्ली की टीम में आने के बाद वो ज्यादा मैच खेलने लगे। लेकिन प्रदर्शन के मोर्चे पर वो कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए।

राहुल तेवतिया को सिक्सर किंग भी कहा जाता है। टी-20 में तेवतिया की स्ट्राइक रेट 153 की है। शायद यही वजह है कि राजस्थान की टीम ने उन पर भरोसा किया और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा। मैच के बाद संजू सैमन ने बताया कि तेवतिया एक ऐसे बल्लेबाज़ है जो नेट्स पर काफी छक्के लगाते हैं और यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट को पता था कि अगर वो पिच पर टिक गए फिर तो छक्के लगने की गारंटी है। और हुआ भी वहीं उन्होंने 5 छक्के लगाकर राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिला दी।