News Room Post

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कायरन पोलार्ड ने लिया ऐस कैच कि ‘क्रिकेट के भगवान’ भी हुए मुरीद

Kieron Pollard Catch

नई दिल्ली। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में एक मुंबई के कायरन पोलार्ड द्वारा एक ऐसा कैच पकड़ा गया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। आपको बता दें कि तूफानी बल्लेबाजी से कई बार मुंबई को मंझधार से निकालने वाले कायरन पोलार्ड ने मंगलवार के मुकाबले में अपनी शानदार फील्डिंग से साबित किया कि आखिर वह मुंबई के स्टार क्यों हैं। दरअसल पोलार्ड ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने जॉस बटलर (Jos Butler) का अहम कैच लपका और पवेलियन भेजा। उनका यह कैच देखकर खुद बटलर भी हैरान रह गए थे। इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पोलार्ड की तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

पोलार्ड के इस कैच पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए इस कैच के बारे में लिखा, ‘हाहाहा सिर्फ कायरन पोलार्ड ही ऐसे कैच ले सकते हैं।’

आपको बता दें कि मुंबई ने राजस्थान को 194 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 44 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे थे। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने बड़ा शॉट खेला। पोलार्ड लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। वह बाएं और बढ़े और कैच लपका, हालांकि गेंद हाथ में आते ही फिसल गई लेकिन उसके जमीन पर गिरने से पहले पोलार्ड ने दूसरे हाथ से उसे गेंद पकड़ ली।

पोलार्ड इसके अगले ही ओवर में बल्लेबाजी करने आए और टॉम कर्रन का विकेट हासिल किया। पोलार्ड को इस मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी से उन्होंने टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए वहीं इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 136 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई।

Exit mobile version