जीवीएल नरसिम्हा ने टीडीपी के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से की शिकायत
नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता और यूपी से राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने टीडीपी सांसदों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीडीपी सांसद सस्ते प्रचार के लिए प्रदर्शन करके संसद में गतिरोध पैदा कर रहे हैं।
संसद में जेपीसी(ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी) का सदस्य होने के नाते राव ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि टीडीपी सांसदों के खिलाफ स्पीकर कार्यवाही करें।
राव ने बताया कि स्पीकर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने टीडीपी को टोटल ड्रामा पार्टी बताते हुए कहा कि इस राजनैतिक पार्टी का पर्दाफाश हो चुका है।
TDP MPs have been demonstrating in Parliament complex for cheap publicity. As a Member of the JPC on Security in Parliament House Complex, I’ve submitted a Complaint to the Hon’ble Speaker to act against TDP MPs.She took the complainant seriously. TOTAL DRAMA PARTY (TDP) exposed! pic.twitter.com/Glqn1ieM0d
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) August 3, 2018
राव ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा है कि टीडीपी का संसद में हंगामा करना रोज का काम हो गया है और यह सब मीडिया को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है। राव ने साफ कहा कि संसद के नियमों के मुताबिक परिसर का प्रयोग धरना और प्रदर्शन के लिए नहीं किया जा सकता।