VIDEO: ‘गुंडों की छाती पर चढ़ने की बात करने वाले मोदी से डरकर कर रहे ठगबंधन’
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सपा-बसपा के गठबंधन को बलिया के भाजपा विधायक ने डर बंधन बताया है। भाजपा विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी के डर से दोनों दुश्मन एक हुए हैं। भाजपा विधायक ने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुंडों की छाती पर चढ़ने की बात करने वाले मोदी से डरकर ठगबंधन करने को मजबूर हो गए हैं।
मोदी के बाद योगी होंगे पीएम कैंडिडेट
आनन्द स्वरूप शुक्ला का दावा है कि मोदी के बाद बीजेपी की तरफ से योगी पीएम कैंडिडेट होंगे। बीजेपी विधायक ने कहा कि योगी भी पीएम कैंडिडेट है पर वो 2024 के लिए हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि सीएम योगी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ती जा रही है, लिहाजा मोदी के बाद सीएम योगी ही पीएम बनेंगे।