newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

valentine week (Teddy Day 2021) : खास तरह के एहसास को समेटे होती है विशेष रंग की टैडी, देने से पहले जान लें…

valentine week (Teddy Day 2021) : साल 2021 का वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है। इस दौरान हर दिन प्रेमी जोड़े (Couples) के लिए यह सप्ताह खास हो जाता है। रोज़ डे (Rose day) और चॉकलेट डे (Chocolate day) के बाद आता है अपनेपन का एहसास दिलाने वाला टैडी डे।  हो भी क्यों ना, क्योंकि हर लड़की को टैडी काफी पंसद होता है। वो भी अगर किसी खास ने गिफ्ट (Gift) किया हो तो फिर कहने की क्या बात है?

नई दिल्ली। साल 2021 का वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है। इस दौरान हर दिन प्रेमी जोड़े (Couples) के लिए यह सप्ताह खास हो जाता है। रोज़ डे (Rose day) और चॉकलेट डे (Chocolate day) के बाद आता है अपनेपन का एहसास दिलाने वाला टैडी डे।  हो भी क्यों ना, क्योंकि हर लड़की को टैडी काफी पंसद होता है। वो भी अगर किसी खास ने गिफ्ट (Gift) किया हो तो फिर कहने की क्या बात है? क्योंकि कहते हैं कि  टैडी देने से दूर होने पर भी रिश्तों में करीबी बनी रहती है। टैडी एक दूसरे को देने से आपके प्यार का आपके नज़दीक होने का एहसास हमेशा बना रहता है। इसलिए तो वैलेंटाइन वीक का ये डे सबसे अलग, सबसे एक्साइटमेंट वाला होता है। ऐसे में आपको बताएंगे कि कैसे और किस कलर का टैडी इस बार आपको अपने चाहनेवाले खास को गिफ्ट करना चाहिए।

teddy day

क्यों मनाते हैं टैडी डे?

वैसे तो ये दिन काफी स्पेशल होता है। ऐसे कई लोग हैं जो ये नहीं जानते कि आखिर टैडी डे मनाया क्यों जाता है? कहते हैं इस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) थिओडोर (Theodore) को एक प्यारा सा टैडी मिला था। जिसे उनके उस फैसले का सम्मान करने और आभार जताने के लिए दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो किसी जानवर का शिकार नहीं करेंगे।

teddy day

तभी से इस दिन को टैडी डे के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं। वैसे भी लड़कियों का सबसे अच्छा दोस्त टैडी होता है और लड़कों के लिए इसलिये यह खास मायने भी रखता है, क्योंकि ये गिफ्ट वो उसे देते हैं जो उनके सबसे पास होती है। जिससे रिश्ता और गहरा और प्यार भरा हो जाता है। इस दिन के साथ ही वैलेंटाइन-डे का इंतजार भी और बढ़ जाता है।

किस कलर का टैडी होता है खास

अगर आप टैडी गिफ्ट करने जा रहे हैं तो रखें इन कलर्स का ख्याल

teddy day

1. रेड टैडी- (Red Teddy) रेड टैडी प्यार और इमोशनल बॉन्डिंग का प्रतीक होता है।

2. पिंक टैडी- (Pink Teddy) अगर सामने वाले ने पिंक टैडी स्वीकार कर लिया मतलब उसने आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है।

3. ब्लू टैडी- (Blue Teddy) अगर ब्लू टैडी गिफ्ट करते हैं तो इसका मतलब ये होता है कि सामने वाला आपको बेपनाह, पागलों की तरह और पूरी तरह से कमिटेड होकर प्यार करता है।

4. ब्राउन टैडी- (Brown Teddy) ये रिश्ते बिगड़ने का संकेत है। अगर ब्राउन कलर का कोई टैडी गिफ्ट करता है तो समझ लीजिए रिश्ते में खटास आ रही है या दोनों को एक दूसरे की कोई बात पंसद नहीं आई है।

teddy day

5. व्हाइट टैडी- (White Teddy) ये अच्छा तो है लेकिन ये इस बात का संकेत भी है कि आपका क्रश कमिटेड है और किसी और से रिलेनशिप में है। या यू कहें एक अच्छे दोस्त को ये गिफ्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप जोड़े वाला टैडी भी गिफ्ट कर सकते हैं जो बन्धन में बंधे रहने का संकेत है और अगर आप पेट लवर हैं तो जानवर वाला टैडी भी देकर इस प्यार भरे दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।