Dhanteras 2022: धनतेरस वाले दिन किचन की इस चीज को लाकर रखें, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न; घर में होगी पैसों की बौछार

Dhanteras 2022: फिर मिठाई खाने को मिलती हैं। और उससे भी जरूरी बात की उन्हें इस दिन पटाखा छुड़ाने का मौका भी मिलता है। इसलिए बच्चे इस फेसटिवल को काफी एन्जॉय करते हैं। कहते है इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हर कोई प्रयास करता हैं। ऐसे में हम आपको बताते है ऐसी कौन सी चीज है जो आपको धनतेरस में लाकर उसका इस्तेमाल दिवाली वाले दिन करना चाहिए।

Avatar Written by: October 18, 2022 3:44 pm

नई दिल्ली। दीपावली हिंदुओं का महा पर्व हैं, जिसे हर हिंदू बहुत धूम-धाम के साथ मनाता हैं। दिवाली 5 दिनों तक मनाया जाने वाला त्योहार हैं, जो कि धनतेरस से होकर नरक चतुर्दशी, बड़ी दिवाली, परेवा, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का त्योहार हैं। दिवाली को आने में लगभग 5 दिन का वक्त है। अब लोगों ने अपने घरों में सफाई शुरू कर दी हैं। साथ ही कई लोगों ने तो मिठाआ, पकवान भी बनाने स्टार्ट कर दिए हैं। इस वक्त आपको बाजारों में भी मार्केट की चमक देखने को मिलेगी जहां हर तरफ आपको साज-सजावट मिलेगी। लोग अभी से अपने घर पर झालर लगाना शुरू कर दिए हैं। साथ ही बच्चे भी इसको लेकर काफी खुश दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें भी इस दिन नए कपड़े पहनने को मिलता हैं। फिर मिठाई खाने को मिलती हैं। और उससे भी जरूरी बात की उन्हें इस दिन पटाखा छुड़ाने का मौका भी मिलता है। इसलिए बच्चे इस फेसटिवल को काफी एन्जॉय करते हैं। कहते है इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हर कोई प्रयास करता हैं। ऐसे में हम आपको बताते है ऐसी कौन सी चीज है जो आपको धनतेरस में लाकर उसका इस्तेमाल दिवाली वाले दिन करना चाहिए।

क्या-क्या खरीदना चाहिए

धनतेरस वाले दिन हर कोई खरीदारी करने जाता हैं। और कुछ लोगों की यहां मान्यता है कि वो लोग धनतेरस के दिन ही लक्ष्मी ,गणेश की मूर्ति लाते हैं क्योंकि दिवाली वाले लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती हैं। इसके साथ ही इस दिन लोग झाड़ू भी खरीद कर लाते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू भी लक्ष्मी जी का रूप होती हैं। इन सब के अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज नमक हैं जो कि हमें धनतेरस को खरीदना चाहिए।

नमक से करें सफाई

कहते हैं धनतेरस वाले दिन नमक को खरीद कर हमें लाना चाहिए इसके बाद इसे दिवाली वाले दिन पूजा करने से पहले पूरे घर में पानी में इस नए नमक के पैकेट को डालकर इससे पूरे घर की सफाई करनी चाहिए। कहते है इससे हमारे घर से सारे रोग दूर भाग जाते हैं और हमारे घर में खुशियां आती हैं। साथ ही हमारे घर पर मां लक्ष्मी का भी वास होता हैं।