newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting Tips: बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन तो काम आएंगे ये आसान उपाय, खुद ही बैठेंगे किताब लेकर

Parenting Tips: अब कोरोना के कम होने के साथ ही स्कूल भी खुल गए हैं लेकिन अब परेशानी ये है कि इतने समय तक घर पर रहने के बाद अब स्कूल में बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग पा रहा। अगर आपके घर में भी ऐसे बच्चे हैं जो कि पढ़ाई से मन चुराने लगे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिससे उनमें आप पढ़ाई के लिए उत्साह पैदा कर सकेंगे।

नई दिल्ली। जब से कोरोना काल शुरू हुआ है बच्चों की पढ़ाई लगभग खत्म होने की कगार पर है। ऑनलाइन क्लास में बच्चे उस तरह से नहीं पढ़ पा रहे जैसे वो स्कूलों में पढ़ते और सीखते हैं। हालांकि अब कोरोना के कम होने के साथ ही स्कूल भी खुल गए हैं लेकिन अब परेशानी ये है कि इतने समय तक घर पर रहने के बाद अब स्कूल में बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग पा रहा। अगर आपके घर में भी ऐसे बच्चे हैं जो कि पढ़ाई से मन चुराने लगे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिससे उनमें आप पढ़ाई के लिए उत्साह पैदा कर सकेंगे।

child..

  • बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं आप इन्हें जैसे ढालते हैं ये वैसे ही हो जाते हैं। ऐसे में बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छी आदतें और शिष्टाचार सिखाएं। उनके लिए दिनचर्या को इस हिसाब से ही बनाएं जिससे की वो खुद सही समय पर अपना काम खत्म करें। इससे बच्चों में समय की अहमियत आने लगती है।
  • बच्चा अपनी पढ़ाई पर अच्छे से मन लगाए इसके लिए आपको परिवार के माहौल को तनाव मुक्त और शांतिपूर्ण रखना चाहिए। घर में होने वाला तनाव या लड़ाई-झगड़ा बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकता है। कई बार बच्चे का पढ़ाई में मन न लगने का कारण ये भी होता है।

child..

  • इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी भी पति-पत्नी व्यक्तिगत नोक-झोंक, आपसी लड़ाई और मारपीट बच्चों के सामने न करें। इससे बच्चे के दिल में अपने माता-पिता के लिए गलत भावना आने लगती है और उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता।
  • अगर आप किसी बात से परेशान हैं तो भूलकर भी अपनी परेशानी बच्चों के सामने न दिखाएं। इससे वो भी परेशान होने लगते हैं।
  • हमेशा इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चों को कभी भी अकेलापन महसूस न हो। जितना हो सके उनके साथ समय बिताएं। उनके साथ खेले और बात भी करें।
  • बहुत से माता-पिता हमेशा अपने बच्चों को डांटते हैं और दूसरे बच्चों की तारीफ करते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो ऐसा न करें। इससे आपके बच्चे के मन में हीन भावना आने लगती है।

child

  • अगर आपका बच्चा घर में पढ़ाई ना करना चाह रहा हो, तो उसे डांटें-फटकारें या मारें नहीं बल्कि उसे प्यार से समझा-बुझाकर पढ़ने के लिए बैठाएं। थोड़े-थोड़े समय में बच्चों के साथ आप खेले और उन्हें खाने के लिए भी दें।
  • अगर आपका बच्चा पढ़ने में अच्छा है तो हमेशा उसका उत्साह बढ़ाएं। उसकी तारीफ करें। ऐसे करने से बच्चे के मन में ऐसा करने का उत्साह बना रहता है और वो पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगेगा।