newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फेस शेप के हिसाब से चुनें सनग्लासेस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

सनग्लासेस सिर्फ आपकी आंखों को धूप और पॉल्यूशन से ही नहीं बचाता बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है। लेकिन अक्सर लोग सनग्लासेज खरीदते वक्त सिर्फ कलर और स्टाइल पर फोकस करते हैं जिससे मनचाहा लुक नहीं मिल पाता।

सनग्लासेस सिर्फ आपकी आंखों को धूप और पॉल्यूशन से ही नहीं बचाता बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है। लेकिन अक्सर लोग सनग्लासेज खरीदते वक्त सिर्फ कलर और स्टाइल पर फोकस करते हैं जिससे मनचाहा लुक नहीं मिल पाता। अच्छा होगा सनग्लासेज चुनते समय फ्रेम के कलर के साथ उसके और फेस शेप का ध्यान रखें।

sunglassess

देखा जाए तो ओवरसाइज्ड फ्रेम्स काफी वक्त से ट्रेंड में हैं लेकिन एविएटर्स, कैट आई और वेफर्स में ये कम ही जंचते हैं।

round frame

राउंड फ्रेम सनग्लासेस: ऐसे सनग्लासेस एंग्युलर फेस पर बहुत अच्छे लगते हैं। गोल चेहरे पर इस तरह के सनग्सासेज पहनना अवॉयड करना चाहिए वरना इसमें चेहरा और ज्यादा गोल नजर आएगा।

riflector

रिफ्लेक्टर: ये हर तरह के फेस पर जंचते हैं। लेकिन इन्हें खरीदते समय फेस साइज का जरूर ध्यान रखें। वरना स्टाइलिश कम फनी लुक ज्यादा देंगे। इस तरह के सनग्लासेस को अक्सर ट्रैकिंग में इस्तेमाल किया जाात है।

cat eyes

कैट आई सनग्लासेस: कैट आई सनग्लासेज़ के किनारे कॉनिकल (शंक्वाकार) होते हैं और ये हार्ट शेप फेस पर बहुत ही अच्छे लगते हैं। अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से फ्रेम का कलर चुनें।

square frame

स्क्वेयर फ्रेम: राउंड फेस पर ऐसे सनग्लासेज बहुत अच्छे लगते हैं। ये साइज में काफी बड़े होते हैं और हाल-फिलहाल ट्रेंड में भी इन हैं। हॉलीडे पर जा रही हैं तो कैंडी कलर्स वाले फ्रेम चुनें। वैसे व्हाइट, ब्लैक और मेटैलिक फिनिश वाले फ्रेम भी बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।

aviators sunglass

एविएटर्स: इसका शेप ऐसा होता है कि गर्ल्स से लेकर ब्वॉयज कोई भी कैरी कर सकता है। लेकिन सनग्लासेज़ का साइज़ चेहरे के हिसाब से चुनें वरना ये लुक को स्टाइलिश बनाने की जगह उसे बिगाड़ सकते हैं। कॉपर, गोल्ड फ्रेम वाले एविएटर्स हर तरह के कॉम्प्लेक्शन पर जंचते हैं।