newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beauty Tips: सोने से पहले इन चीजों को करना ना भूलें वरना चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

Beauty Tips: आज कल लगभग हर लड़की से ये गलती होती है कि वह थकावट के कारण अपने चेहरे को ठीक से साफ करें बिना या मेकअप रिमूव करें बिना ही वह सो जाती है जो कि सबसे गलत आदत है। इससे हमारे चेहरे पर एक अलग से प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से पिंपल होना स्वाभाविक है।

नई दिल्ली। आज कल हर लड़की अपनी खूबसूरती के लिए कई सारे प्रयास करती है। इसके लिए वह कई केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। पार्लर जाकर न जाने कितने पैसे खर्च करती है। आज कल धूल, मिट्टी, प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा, बाल सब चीज को नुकसान पहुंचाता है। फिर लड़कियां परेशान होती है ऐसे में हम आपको आज ऐसी चीज के बारें में बताते है जिसकी वजह से आपकी त्वचा में एक अलग से निखार आएगा। आज कल लगभग हर लड़की से ये गलती होती है कि वह थकावट के कारण अपने चेहरे को ठीक से साफ करें बिना या मेकअप रिमूव करें बिना ही वह सो जाती है जो कि सबसे गलत आदत है। इससे हमारे चेहरे पर एक अलग से प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से पिंपल होना स्वाभाविक है। ऐसे में लड़कियां काफी घबराने लगती है और फिर वह महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जो कि चेहरे को और नुकसान पहुंचाती है।

डेली रूटीन को कभी न करें स्कीप

वहीं कुछ लड़कियां तो घर पर ही अपने डेली रूटीन का फॉलो करती है, लेकिन रात में थकावट की वजह से वह अपना डेली रूटीन फॉलो करना भूल जाती है। लेकिन क्या आप जानती है कि रात के समय जब हम सो जाते है तब भी हमारे शरीर के सारे अंग अपना काम कर रहे होते है। जिससे आप सुबह उठते ही फ्रेश जैसा फील करें। अगर आप चाहती है कि आपकी त्वचा हमेशा चमकती रहे और आपके चेहरे पर कोई भी दाग ना हो तो इस स्टेप्स को रात में सोने से पहले जरूर फॉलो करें।

इन चार स्टेप्स को करें फॉलो-

  1. सोने से पहले पानी से चेहरे को धोएं।
  2. बालों को मालिश करके ही सोए।
  3. चेहरे को माइश्चराइज करना ना भूलें।
  4. चेहरे पर केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें।