newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beauty Tips: स्टाइलिश दिखने के चक्कर में फुटवियर के सिलेक्शन में न करें ये गलतियां, वरना सेहत को पहुंच सकता है नुकसान

Beauty Tips: जब भी आप फुटवियर खरीदें तो भूल कर भी उसकी क्वालिटी से कोई समझौता न करें। हमें हमेशा अच्छी क्वालिटी के फुटवियर का ही चुनाव करना चाहिए।सैंडल खरीदते समय हमें ये ध्यान देने की जरूरत हैं कि उसमें किसी भी प्रकार का कोई ऐसी डिजाइन न हों जो हमारे पैरों को चुभें।

नई दिल्ली। मौसम ने करवट ले ली हैं। और अब गर्मी अपने चरम सीमा पर हैं। मौसम के बदलते ही जैसे लोगों के पहनावे में बदलाव आता हैं। वैसे ही हमें अपने फुटवियर में भी बदलाव करना चाहिए। सर्दियों में लोग शूज ,बेली को पहनना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मियों में हमें थोडा सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। फुटवियर को ढूढ़ते समय हमें अपने कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमें हमेशा ऐसे फुटवियर को पहनना चाहिए जो हमें ठंडक महसूस कराए और पहनने में आराम दें। गर्मियों में शूज से ज्यादा सैंडल हमें आराम देते हैं। अगर आप भी सैंडल खरीदने जा रही हैं.. तो ये खास टिप्स को ध्यान में रख कर ही सैंडल खरीदें।

अपनी स्टाइल को रखें आगे

पहले आप अपने स्टाइल के अनुसार चुन लें कि आपको हील्स लेनी हैं या कैजुअल। अगर आप हील्स की तरफ हाथ बढा रही हैं तो उसमें स्लाइड्स लेना न भूलें। अगर ये बातें आप घर से ही सोच कर जाऐंगी तो आपको बाजार में फुटवियर चुनने में परेशानी नहीं होगी और आपके टाइम की भी बचत होगी। क्योंकि आपको पहले ही पता होगा कि आपको किस फुटवियर को अपने साथ घर लेना जाना हैं।

कम्फर्ट का रखें विशेष ध्यान

जब भी आप हील्स या बेली लें तो अपने कम्फर्ट जोन का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि ज्यादा हील्स वाली सेंडल या शूज लेने में आपको परेशानी का सामना करना पड सकता हैं। अगर आप ज्यादा हील्स की सेंडल पहन के घर से बाहर जाएगी तो आप ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाएगी। और जल्द ही आपके पैर दर्द करने लगेगें। ये समस्या आगे बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।

 

क्वालिटी से बिल्कुल भी न करें परहेज

जब भी आप फुटवियर खरीदें तो भूल कर भी उसकी क्वालिटी से कोई समझौता न करें। हमें हमेशा अच्छी क्वालिटी के फुटवियर का ही चुनाव करना चाहिए। सैंडल खरीदते समय हमें ये ध्यान देने की जरूरत हैं कि उसमें किसी भी प्रकार का कोई ऐसी डिजाइन न हों जो हमारे पैरों को चुभें। गलत फुटवियर का इस्तेमाल करने से पैरों की सेहत खराब हो सकती हैं।