newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hair Tips: सर्दियों में अगर आप डेंड्रफ से हैं परेशान तो लगाएं ये स्पेशल हेयर मास्क

सर्दियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर किसी को स्किन और हेयर (Hair Care in Winters) से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्द मौसम में हमारी स्किन खुश्क हो जाती है। जिसका असर बालों पर भी पड़ता है। हमारी स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है। इससे डेंड्रफ (Dendruff) की परेशानी भी शुरू हो जाती है।

नई दिल्ली। सर्दियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर किसी को स्किन और हेयर (Hair Care in Winters) से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्द मौसम में हमारी स्किन खुश्क हो जाती है। जिसका असर बालों पर भी पड़ता है। हमारी स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है। इससे डेंड्रफ (Dendruff) की परेशानी भी शुरू हो जाती है। जो सिर की जड़ों को कमजोर करता है साथ ही सफेद बालों को भी बढ़ाता है।

curly hair

कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए डेंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी कुछ खास असर नहीं पड़ता है। अगर इसे समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो सिर में कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। लोग डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के शैंपू और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन आप घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

केले का हेयर मास्क

इस हेयर मास्क के लिए सबसे पहले केला और सेब का सिरका सें। सेब का सिरका बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद 2 कप सेब के सिरके में एक केला मैश करके अच्छी तरह से मिलाएं। फिर बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। फिर हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। लगभग 20 से 30 मिनट तक इस मास्क को सूखने दें। फिर सामान्य पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें।

केले के हेयर मास्क के फायदे

— ये हेयर मास्क रूसी से छुटकारा पाने का सबसे कारगर इलाज हैं।

— केले में विटामिन बी पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाता है।

— केला स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।

— सेब का सिरका को फंगस और जर्म्स को मारने का काम करता है।