newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Straight Hair Tips: हेयर स्ट्रेट करने के लिए अपनाए घरेलु उपाए, हमेशा के लिए सीधे हो जाएंगे आपके बाल

Straight Hair Tips: घने, लंबे, खूबसूरत और सीधे बाल (Straight Hair) हर लड़की की ख्वाहिश होती है। अगर आप भी अपने घुंगराले बालों से परेशान हैं, तो आज हम आपके लिए ले कर आये है बाल सीधे करने का घरेलु और आसान उपाए (Straight Hair Tips)।

नई दिल्ली। घने, लंबे, खूबसूरत और सीधे बाल (Straight Hair) हर लड़की की ख्वाहिश होती है। अगर आप भी अपने घुंगराले बालों से परेशान हैं, तो आज हम आपके लिए ले कर आये है बाल सीधे करने का घरेलु और आसान उपाए (Straight Hair Tips)। इसके लिए आपको चाहिए एक नारियल, नींबू, अरारोट और बादाम का तेल।

पेस्ट की तैयारी

सबसे पहले हमें चाहिए कोकोनट मिल्क। इसको बनाने के लिए नारियल को छील लें, उसके बाद नारियल का पेस्ट बना ले। पेस्ट बनाने के बाद उसे सूती कपड़े में पेस्ट डालें और उससे कोकोनट मिल्क निकाल लें। उसके बाद एक कटोरी में 4 चम्मच नीम्बू का रस और एक चम्मच अरारोट मिला कर मिक्सचर बना लें।

hair tips

पेस्ट कैसे बनायें

फाइनल पेस्ट बनाने के लिए एक पेन में घर का बना कोकोनट मिल्क 1 मिनट के लिए गरम कर लें। उसके बाद उसमें नीम्बू और अरारोट का मिक्सचर बना लें। 1 मिनट बाद जब क्रीम जैसा पेस्ट बन जाये तब ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

hair care

पेस्ट कैसे लगाए

पेस्ट को बालो में लगाने के लिए पहले कंघी से अपने बालों को सुलझा लें। फिर थोड़े थोड़े बालों को ले कर पेस्ट लगाना शुरू करें। पेस्ट को हाथों में ले कर बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं। इसी तरह यह पेस्ट पूरे बालों में लगा कर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं।