newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: 10 साल बड़े आदमी से शादी कर फंस गई मैं, लेकिन एक नोट ने मेरी जिंदगी बदल दी

अनसुनी कहानियां: कृतिका बॉलीवुड की फिल्मों की फैन हैं और उनका लगता है कि शादीशुदा जिंदगी भी बिल्कुल फिल्मों जैसे ही खुशनुमा होती है लेकिन शादी के बाद उनका भ्रम टूट गया। जब 10 साल बड़े शख्स से उनकी शादी हुई।

नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति में अरेंज मैरिज को तवज्जो दी जाती है। अरेंज मैरिज में शादी के बाद ही प्यार की शुरुआत होती है और एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। कई बार जैसा हम फैरीटेल मैरिज लाइफ सोचते हैं वैसे कुछ नहीं होता। ऐसे ही अपनी शादी के अनुभव को साझा करती हमारी पाठिका कृतिका(बदला हुआ नाम) आपके लिए अपनी असल जिंदगी से जुड़ी कहानी लेकर आई हैं। उन्होंने बताया कि कैसे एक नोट ने उनकी दुनिया बदल दी। तो चलिए पाठिका की कहानी के बारे में जानते हैं।

10 साल बड़े शख्स से हुई शादी

कृतिका बॉलीवुड की फिल्मों की फैन हैं और उनका लगता है कि शादीशुदा जिंदगी भी बिल्कुल फिल्मों जैसे ही खुशनुमा होती है लेकिन शादी के बाद उनका भ्रम टूट गया। जब 10 साल बड़े शख्स से उनकी शादी हुई। कृतिका ने लिखा- मुझे लगता सबकुछ करण जौहर की फिल्मों की तरह होगा लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। मेरे पति एक आदर्श पति हैं जिन्हें काम और परिवार के सिवा कुछ नहीं दिखता।ऐसा नहीं है कि वो मेरा ख्याल नहीं रखते। वो मुझसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखते लेकिन हमारे बीच प्यार और रोमांस जैसा कुछ नहीं था। हमारी सेक्स लाइफ भी ठीक थी लेकिन प्यार नहीं था। मेरे पति इतने ज्यादा अच्छे हैं कि मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी इसलिए कभी भी उनके सामने आपने मन की बात नहीं की।

नोट ने बदल दी मेरी जिंदगी

इस विषय पर मैंने अपनी मां से बात की और उनका पहला सवाल था कि प्यार से तुम्हारा क्या मतलब है। उस वक्त मैं कुछ समझ नहीं पाई लेकिन जब मैंने हारकर अपने पति के सामने ये बात रखी तो उन्होंने सब्र करने के लिए। कुछ दिनों बात ही मुझे एक नोट मिला जो मेरे पति ने मेरे लिए रखा था। उन्होंने लिखा था- मैं बदलने का वादा नहीं करता हूं लेकिन पूरी कोशिश करूंगा कि जैसा तुम चाहती हो वैसा बन पाऊं। मुझे पता है कि मैं वह रोमांटिक पति नहीं हूं..लेकिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर करता रहूंगा जिससे आपकी भावनाओं को पूरा कर सकूं। ये नोट पढ़कर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई।अब मैं उनकी हर छोटी चीज में अपने लिए प्यार देखती हूं।