newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hair Tips: अगर आपको भी चाहिए घने और सुंदर बाल, तो अपनाइए आज ही ये टिप्स नहीं होगी कोई भी दिक्कत

Hair Tips: इसलिए हेल्दी बालों के लिए  हम आपको कुछ टिप्स देगें उन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको हेयर पैक लगाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? चलिए जानते हैं

नई दिल्ली। लंबे बाल किसे नहीं पसंद है, हर लड़की का सपना होता है लंबे बाल। बड़े और मजबूत बाल के लिए हमें अपने बालों को पोषण देना चाहिए, जिसके लिए हमें हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर पैक को लगाने से पहले जरूरी सावधानियों का ख्याल रखें। इन सावधानियों को बरतने से हमारे बालों को फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा न करने पर हेयर पैक बालों को खराब कर देगा। इसलिए हेल्दी बालों के लिए  हम आपको कुछ टिप्स देगें उन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको हेयर पैक लगाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? चलिए जानते हैं…

हेयर के मुताबिक चुनें हेयर पैक

आप अपने हेयर टाइप के मुताबिक ही हेयर पैक को चुनें। अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं। तो ऐसा हेयर पैक लगाएं जिसमें एलोवेरा शामिल हो। वहीं अगर आपको पतले बालों की शिकायत है तो ऐसा हेयर पैक बनाएं जिसमें मेथी दाना या नारियल का तेल हो। इन चीजों से बाल घने होते हैं। ऐसे में आप हेयर पैक को हफ्ते में एक से 2 बार लगा सकते हैं। हेयर पैक में मॉइश्चर और जरूरी तत्व मौजूद होते हैं। जो हमारे बालों को डैमेज होने से रोकता है और उसमें नई जान ला देता है। इसके साथ ही खराब हो चुके बालों को रिपयेर करने का काम करते हैं। बता दें जिस तरह से शरीर में खाना जाना जरूरी है उसी तरह हमारे बालों को भी जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत होती है। जो हेयर पैक से पूरी होती है।

हेयर पैक को हेयर में भी अप्लाई करें

कई लोग ऐसा सोचते हैं कि हेयर पैक केवल स्कैल्प में ही अप्लाई करना होता है पर ऐसा नहीं है। आपके बालों के रूट्स के साथ-साथ टिप्स को भी पोषण की जरूरत होती है। आपको अपने बालों पर हेयर पैक स्कैल्प के साथ साथ बालो के नीचले हिस्से तक लगाना चाहिए। स्कैल्प के जिस हिस्से में बाल ज्यादा ड्राई या डैमेज्ड हैं, वहां खास तौर पर हेयर पैक अप्लाई करना न भूलें।