Mother’s Day: मदर्स डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल, तो ये सरप्राइज गिफ्ट देकर मां को कर दें खुश 

Mother’s Day: मई के हर दूसरे रविवार को इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। बच्चे अपनी मां को गिफ्ट देते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। अगर आप भी अपने दिन को खास बनाने के लिए उनके लिए कुछ खास प्लान करना चाहते हैं

Avatar Written by: May 8, 2022 6:00 am

नई दिल्ली। विदेशी संस्कृति का प्रभाव हमारे देश पर बहुत गहरा है। हमारी संस्कृति स्पंज की तरह किसी भी संस्कृति को आत्मसात कर लेती है। यही कारण है कि वैलेंटाइन डे, डॉटर्स डे, फादर डे और पता नहीं कौन-कौन से दिन मनाए जाते हैं और इसी के चलते कल यानि 8 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। मई के हर दूसरे रविवार को इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। बच्चे अपनी मां को गिफ्ट देते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। अगर आप भी अपने दिन को खास बनाने के लिए उनके लिए कुछ खास प्लान करना चाहते हैं और कुछ सूझ नहीं रहा है तो हम यहां कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं।

1.घर के सभी सदस्यों का वीक ऑफ होता है और सभी इसे एंजॉय भी करते हैं। एक मां ही है जिसकी कभी छुट्टी नहीं होती। ऐसे में मां हमेशा थकान महसूस करती हैं और ये बात वो किसी को बताती भी नहीं। इसके अलावा वो घर के कामों में इतनी व्यस्त हो जाती है कि अपने आपको भूल ही जाती है। ऐसे में आप मदर्स डे पर उनके लिए घर पर ही बॉडी स्पा सेशन, मेनीक्योर या पेडीक्योर जैसी कोई ब्यूटी सर्विस बुक कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं।

2.आप अपनी मां को उनकी पसंदीदा जगह की यात्रा पर ले जा सकते हैं और उस जगह पर उनके लिए कुछ सरप्राइज जैसे भोजन या कुछ मनोरंजक गतिविधियाँ प्लान कर सकते हैं।

3.उन्हें कोई अच्छी सी फिल्म दिखाने ले जा सकते हैं। घर पर भी फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं और आप उनके लिए कोई स्नैक्स बना सकते हैं।

4.मां हमेशा बच्चों और परिवार की पसंद का ही खाना बनाती हैं। ऐसे में मदर्स डे के दिन आप किचन संभाल सकते हैं और उनकी पसंद का खाना खूबसूरत तरीके से सजाकर मां को सर्व कर सकते हैं। यकीन मानिए, आपके ये छोटे-छोटे से प्रयास मां को खुश कर देंगे।

5.अपनी या पूरी फेमिली के फोटो के प्रिंट वाला कप, फोटो फ्रेम या इसी तरह का कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं।