newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beauty Tips: इस आसान तरीके से घर में सिर्फ 50 रुपये में बनाएं मार्केट की महंगी CC Cream

Beauty Tips: महिलाएं अपनी सुंदरता पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं इसलिए वो अपने चेहरे को बेदाग और ग्‍लोइंग दिखाने के लिए बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती रहती हैं। मेकअप के इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक सीसी क्रीम भी है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा आकर्षक दिखाई देता है।

नई दिल्ली। स्किन केयर महिलाओं के डेली रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन महिलाओं के लिए आजकल के बिजी लाइफस्‍टाइल में स्किन केयर करना बेहद मुश्किल हो गया है। महिलाएं अपनी सुंदरता पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं इसलिए वो अपने चेहरे को बेदाग और ग्‍लोइंग दिखाने के लिए बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती रहती हैं। मेकअप के इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक सीसी क्रीम भी है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा आकर्षक दिखाई देता है। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो सीसी क्रीम का इस्तेमाल तो करना चाहती हैं लेकिन इस क्रीम की महंगी कीमत के कारण इसे खरीदना पसंद नहीं करती हैं। इसलिए आज हम आपको घर पर महज 50 रुपये में सीसी क्रीम बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

क्या कर सकती है सीसी क्रीम ?

सीसी क्रीम बाकि क्रीमों की तुलना में, चेहरे पर हल्का महसूस होती है और रेडनेस, मुंहासे, एजिंग साइन्‍स, हाइपरपिग्मेंटेशन आदि को छिपाने में मदद करती है। यह त्वचा को सन डैमेज होने से बचाने में भी मदद करती है।

घर पर कैसे बनाएं सीसी क्रीम ?

सामग्री

  •   1 चम्‍मच मॉइश्चराइजर
  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 चम्‍मच फाउंडेशन
  • 1/2 चम्‍मच सनस्क्रीन
  •  2 चुटकी कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर
  • 2 चुटकी ब्लश पाउडर

विधि

  • कांच के बाउल में रेगुलर इस्‍तेमाल होने वाले मॉइश्चराइजर को डालें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • फाउंडेशन और सनस्क्रीन को फिर कम मात्रा में इसमें मिलाएं।
  • अपने कॉम्पैक्ट पाउडर में से कुछ पाउडर अब इसमें डालें।
  • अब उसी बाउल में पिंक कलर का हल्का ब्लश पाउडर डालें।
  • अब इसे अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि क्रीम की बनावट थोड़ी स्‍मूथ न हो जाए।
  • अब घर पर खुद से बनाई आपकी सीसी क्रीम यूज करने के लिए तैयार है।
  • अब आप आसानी से इसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं।