Online Dating Apps यूज करते समय इन बातों का रखें ख्याल

आज के समय में डेटिंग एप्लिकेशन काफी चलन में हैं। युवा अपने जीवन के प्यार को खोजने के लिए डेटिंग एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं।

Avatar Written by: July 8, 2021 7:44 pm

Dating app

नई दिल्ली। आज के समय में डेटिंग एप्लिकेशन काफी चलन में हैं। युवा अपने जीवन के प्यार को खोजने के लिए डेटिंग एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं। लेकिन क्या ये ऐप्स सेफ हैं। एक स्टडी की मानें तो ये ऐप्स आसानी से हैक किए जा सकते हैं। जिससे नुकसान ये होगा कि ये यूजर्स की असली जानकारी को लीक कर सकते हैं।

कई डेटिंग ऐप्स यूजर के संवेदनशील डेटा को देखभाल के साथ नहीं संभाल पाते हैं। जिससे प्रावइवेसी लीक होने का खतरा रहता है। लेकिन ऐसी सिचुएशन में आपको सिर्फ उन मुद्दों को समझना होगा जिससे रिस्क कम हो।

स्टडी के मुताबिक, कई लोग अलग-अलग कारणों से ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं। 48 प्रतिशत युवा मज़े के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं तो 13 प्रतिशत सिर्फ सेक्स की तलाश करते हैं। जबकि इसके अलावा बचे हुए लोग असल रिश्ते चाहते हैं।

ऐसे में आप अगर ऑनलाइन पार्टनर ढूंढना का विचार कर रहे हैं तो खुद उसका बायो देखें और यदि आपको वह अपने लायक लगता है तो आगे बढ़ें। डेटिंग एप्स का एक रूल है कि बातचीत चलती रहनी चाहिए। अगर वह आपसे सवाल करे तो जवाब दें और वापस सवाल करें। आपको समय से जवाब भी देना चाहिए। यह लगता है सरल लेकिन इसे फॉलो करना मुश्किल होता है।

अगर आपका डेट आपसे मिलना न चाहे तो अनमैच करके मूव ऑन करें। फोन नंबर देने की जल्दी न करें। साथ ही अपनी पर्सनल डिटेल भी जल्दी से शेयर न करें। बल्कि जब तक आप एक बार मिल नहीं लेते एप पर ही बने रहें।