newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: गर्मी में बना रहे टूर का प्लान, लेकिन धूप पसीने का विचार कर हो रहे परेशान?, तो आपके काम की हैं ये अमेजिंग ट्रैवल टिप्स

Travel Tips: आपको गर्मी में मिलने वाली छुट्टियों को घूमने में इस्तेमाल करना चाहिए। फिर तो पूरे साल काम में व्यस्त रहना ही है। तो आइये आपको आउटफिट सेलेक्शन को लेकर कुछ अच्छे आइडियाज देते हैं और आपकी चिंता को कम करने की कोशिश करते हैं।

नई दिल्ली। मई-जून की भीषण गर्मी के मौसम में अगर आप अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन जलती हुई धरती और तपती धूप से घबरा रहे हैं। लू, गर्मी और पसीने के बारे में सोचकर ही आपको घबराहट हो रही है। तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं। आप थोड़े शांत मन से कुछ अच्छे आउटफिट और कपड़ों का चुनाव करके इस चिंता को दूर कर सकते हैं। आपको गर्मी में मिलने वाली छुट्टियों को घूमने में इस्तेमाल करना चाहिए। फिर तो पूरे साल काम में व्यस्त रहना ही है। तो आइये आपको आउटफिट सेलेक्शन को लेकर कुछ अच्छे आइडियाज देते हैं और आपकी चिंता को कम करने की कोशिश करते हैं। लड़कियों के आउटफिट और एसेसीरीज की तो अक्सर ही बात होती रहती है आज हम लड़कों के स्टाइलिश लुक के कुछ सजेशन देते हैं…

कार्गो पैंट

गर्मी के मौसम में जींस कैरी करने की तो भूलकर भी न सोचें। इस  हेवी पैंट के बदले आप कार्गो पैंट कैरी करें। ये लुक को कूल बनाने के साथ-साथ सफर को भी आरामदायक बनाने में सहायक होता है।

लिनन टॉप

गर्मी के मौसम में लिनन के हल्‍के फेब्रिक वाले शर्ट और टीशर्ट सफर पर जरूर साथ ले जाएं। ये सफर को आरामदायक बना सकते हैं।

समर बैग

गर्मी के मौसम में डफल बैग कैरी करना काफी अच्छा होता है। इस मौसम में हेवी बैगपैक कैरी करने से बचें। डफल बैग को आसानी से कैरी तो किया ही जा सकता है। साथ ही इसमें अपने समर एक्सेसरीज को भी आसानी से पैक किया जा सकता है, जो यात्रा को आरामदायक बना देता है।

हैट या कैप

गर्मी में सफर पर निकलते समय हैट या कैप जरूर साथ ले जाएं। ये धूप से तो बचाव करती ही है लुक को भी कूल बनाता है। इसके साथ अफगानी स्‍कार्फ भी कैरी किया जा सकता है।

कंफर्टेबल शूज़

गर्मी हो या कोई भी मौसम सफर में हमेशा कैनवास या लूफर (Loafers) शूज ही कैरी करना चाहिए। हैवी शूज यात्रा के दौरान असुविधाजनक हो सकते हैं। कैनवास या लूफर शूज पहनने में तो आराम दायक होते ही हैं, लुक में भी परफेक्‍ट लगते हैं। इसकी जगह स्पोर्ट्स शूज भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

सनग्‍लास

गर्मी के मौसम में आंखों के प्रोटेक्शन के लिए सनग्‍लास बहुत जरूरी होता है। इसलिए सफर के दौरान एक अच्‍छी क्‍वालिटी वाला सनग्‍लास ज़रूर कैरी करें। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि ये गहरे शेड के होने चाहिए और आपके फेस पर सूट करते हुए होने चाहिए।