News Room Post

Relationship Tips: तलाकशुदा मर्दों ने बताई वो 4 वजहें, जिनकी वजह से एक झटके में खत्म हो गया उनका रिश्ता

Realtionship Tips...

नई दिल्ली। शादी का रिश्ता काफी खास और जिम्मेदारी भरा होता है। वो बात तो आपने सुनी ही होगी कि शादी का रिश्ता समझौते और आपसी समझ पर टिका होता है। अगर पति और पत्नी दोनों समझौते और आपसी समझ को बनाए रखते हैं तो उनका रिश्ता बुढ़ापे तक रहता है। जिन पति-पत्नी में ये दो आदतें (समझौता और आपसी समझ) नहीं होती उनका रिश्ता शादी के कुछ समय बाद ही टूट जाता है। आज हम आपको तलाकशुदा मर्दों द्वारा बताए गए उन 4 वजहों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से उनका रिश्ता एक झटके में ही खत्म हो गया। ऐसे में जो लोग शादीशुदा हैं या फिर शादी करने जा रहे हैं तो इन 4 बातों को गाठ बांध लें कि उन्हें कभी भी इन बातों को नहीं भूलना है। जो लोग इन 4 बातों का हमेशा ख्याल रखेंगे उनका शादीशुदा जीवन बिना किसी परेशानी के लंबा और गहरा रहेगा। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कौन सी हैं ये 4 वजहें जिसकी वजह से शादी का रिश्ता नहीं चल पाता और टूट जाता है…

पति गलती से भी न करें ये 4 काम

पत्नी के लिए निकालें वक्त- एक तलाकशुदा आदमी ने बताया कि आप काम में, दोस्तों में, परिवार में कितने ही क्यों न बिजी हो लेकिन आपको अपनी पत्नी के लिए समय निकालना चाहिए। आपकी पत्नी दिन भर काम करती है। सारी जिम्मेदारी उठाती है। हर काम करने के बाद आपकी पत्नी बस आपसे एक चीज की ही चाहत रखती है वो है कि आप उसे समय दें। उससे बातें करें, उससे अपने मन की बात शेयर करें। ये चीज किसी भी पत्नी के लिए खास अहमियत रखती है।

ऐसा न सोचें कि उसे सब पता है- तलाक लेकर अलग हो चुके कुछ पतियों ने इस बात का भी जिक्र किया है कि किसी भी पुरुष को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसकी पत्नी को सब कुछ पता है। आपको अपनी पत्नी को इस बारे में समय-समय में इजहार कराते रहना चाहिए कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं। आपको अपनी पत्नी को ऐसा एहसास करवाना चाहिए कि आपकी पत्नी आपके लिए सबसे खास है।

डेट पर ले जाएं बाहर- कई पुरूषों को ऐसा लगता है कि उनकी पत्नी को घुमाने की जरूरत नहीं है। वो घर पर ही खुश है। अगर आप भी यही सोचते हैं तो ये बिलकुल गलत है क्योंकि एक पत्नी ये नहीं चाहती कि आप उसके लिए पूरे-पूरे दिन का समय निकाले। वो तो बस यही चाहती है कि आप भले ही थोड़ी देर के लिए उन्हें बाहर लें जाए, पर वो आपके साथ समय बिता सके। पत्नियों का पति के साथ घूमना-फिरना, साथ में समय बिताना काफी पसंद होता है। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ न कुछ प्लान करते रहें। इसके अलावा पति को पत्नी के पास्ट में क्या हुआ इसपर बात करने की बजाय आगे क्या करना है इसपर विचार करना चाहिए।

साथी को दें स्पेस- कई मर्दों को ऐसा लगता है कि वो शादी कर लेते हैं तो उनकी पत्नी उनकी गुलाम हो गई हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। आपको अपनी पत्नी को बांधने की बजाय उन्हें भरपूर प्यार देने की जरूरत है। कुछ मर्द अपनी पत्नी को सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने देते। उन्हें बाहर नहीं जाने देते, लोगों से मिलने नहीं देते…ये सारी ही चीजें गलत है। इस तरह के बंधन में बंधकर कोई भी पत्नी खुश नहीं रहती और एक समय बाद वो रिश्ते को खत्म कर देती है।

Exit mobile version