newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

karwachauth 2022: इस करवाचौथ अगर आप भी बिना पार्लर जाएं पाना चाहती है खूबसूरत त्वचा, तो अभी अपनाएं ये तीन स्टेप्स

karwachauth 2022: चेहरे पर पिंपल, दाग, मुहांसे इन सब दिक्कतों से गुजरना पड़ता हैं। इसलिए इन सब से बचने के लिए हम आपको एक आसान उपाय बताएंगे। जिससे बिना पार्लर का खर्चा करे आपको बेदाग और चमकती त्वचा मिलेगी। बस आपको इन तीन स्टेप्स को करना है फॉलो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि घर पर फेशियल कैसे करें

नई दिल्ली। सुहागनों का महा पर्व करवाचौथ आने वाला है। इस बार करवाचौथ 13 अक्टूबर को 2022 को मनाई जा रही हैं। ऐसे में वह महिलाएं जो विवाहित है और करवाचौथ का व्रत रख रही हैं। उनके लिए यह करवाचौथ किसी महापर्व से कम नहीं हैं। ऐसे में महिलाएं इस दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। जिसके लिए वह पार्लर में सबसे  महंगे-महंगे प्रोडक्ट लगवाती है जिससे उनको काफी नुकसान होता है। पहला तो उनका पार्लर का खर्चा बहुत आता है साथ ही उनके चेहरे को कैमिकल से होकर गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि चेहरे पर पिंपल, दाग, मुहांसे इन सब दिक्कतों से गुजरना पड़ता हैं। इसलिए इन सब से बचने के लिए हम आपको एक आसान उपाय बताएंगे। जिससे बिना पार्लर का खर्चा करे आपको बेदाग और चमकती त्वचा मिलेगी। बस आपको इन तीन स्टेप्स को करना है फॉलो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि घर पर फेशियल कैसे करें-

क्लीजिंग

किसी भी फेशियल का पहला स्टेप क्लीजिंग ही होता है। इसके लिए हमें अपने चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है इसके लिए हम एक कॉटन बॉल ले लें इसके बाद इस कॉटन बॉल को  कच्चे दूध में डाल कर अपने चेहरे को साफ कर लें।

स्क्रबिंग

दूसरा स्टेप होता है स्क्रबिंग। इसके लिए हम एक बाउल में कच्चा दूध ले लें उसमें कॉफी मिला लें उसके बाद उसे अपने चेहरे पर मसाज करें। स्क्रबिंग से हमारे शरीर की सारी डेड स्कीन निकल जाती है। और हमारी त्वचा में निखार आना शुरू हो जाता हैं।

फेस पैक

इसके बाद तीसरा स्टेप आता है फेस पैक। फेस पैक को बनाने के लिए हमें एक बाउल में कच्चा दूध चाहिए। उसके बाद उसमें कॉफी मिला लें फिर इसमें शहद डाल दें। इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगा लें। इसको 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दे। उसके बाद सादे पानी से अपने चेहरे को धूल लें। इसके बाद आप अपनी त्वचा को देखें। आपकी त्वचा भी खिल उठेगी। और आपका पार्लर का खर्चा भी बचेगा।