Urban Dictionary: क्या है अर्बन डिक्शनरी, क्यों हो रहा है ट्विटर पर ट्रेंड? जानें इसके बारे में सब कुछ…

Urban Dictionary: आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ भी वायरल हो जाता है। हर दिन यूजर्स नए ट्रेंड (Viral Trend) शुरू करते हैं जिसके देखते ही देखते सब फॉलो करने लग जाते हैं और वो ट्रेंडिग में आ जाता है। इसी कड़ी में इन दिनों एक और ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है जो क्राउडसोर्स प्लेटफॉर्म अर्बन डिक्शनरी (Urban Dictionary) से जुड़ा हुआ है।

वर्षा खरखोदिया Written by: November 27, 2021 6:10 pm
urban dictionary

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ भी वायरल हो जाता है। हर दिन यूजर्स नए ट्रेंड (Viral Trend) शुरू करते हैं जिसके देखते ही देखते सब फॉलो करने लग जाते हैं और वो ट्रेंडिग में आ जाता है। इसी कड़ी में इन दिनों एक और ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है जो क्राउडसोर्स प्लेटफॉर्म अर्बन डिक्शनरी (Urban Dictionary) से जुड़ा हुआ है। अब ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये ट्रेंड है क्या और क्यों ये इतना छाया हुआ। तो इस लेख में हम आपके हर सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।

क्या है अर्बन डिक्शनरी ट्रेंड

दरअसल, अर्बन डिक्शनरी में लोग अपने नाम का मतलब सर्च करते हैं। इस प्लेटफॉर्म में आपके नाम के ऐसे मतलब आते है जिसके बारे में न तो आपने सोचा होगा और न ही आपको पता होगा। यही जानने की जिज्ञासा ने इस डिक्शनरी को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवा दिया है। ट्विटर पर यूजर्स एक दूसरे के साथ इसके स्क्रीनशॉट और रिएक्शन जमकर शेयर कर रहे हैं। इसके जरिए लोग अपने नाम का मतलब जानने की कोशिश कर रहे हैं।

अर्बन डिक्शनरी कैसे करती है काम

अब सवाल ये है कि आखिर अर्बन डिक्शनरी है क्या और ये कैसे काम करती है। दरअसल, ये एक डिक्शनरी है, जिसका नाम ‘अर्बन डिक्शनरी’ है। इसकी स्थापना साल 1999 में यूएस के आरोन पेकहम ने की थी। इस डिक्शनरी का इस्तेमाल आराम से किया जा सकता है। जिसमें यूजर्स कुछ शब्दों का मतलब जानने के लिए विजिट करते हैं। अगर आपको भी ये डिक्शनरी यूज करनी है तो आपको अर्बन डिक्शनरी की वेबसाइट (www.urbandictionary.com) पर जाना होगा और अपने नाम का मतलब या किसी भी शब्द का मतलब सर्च करना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।

यहां देखें लोगों के मजेदार रिएक्शन

Latest