अनसुनी कहानियां: निकम्मा, नाकारा समझती है पत्नी, रोज देती है दिल तोड़ने वाले तानें, मैं उससे कैसे निपटू

अनसुनी कहानियां: सचिन बताते हैं कि उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कोरोना ने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया। सचिन ने बताया कि कोरोना के दौरान उनकी नौकरी चली गई।

Avatar Written by: November 26, 2022 3:01 pm

नई दिल्ली। शादीशुदा जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और ऐसे में परिस्थितियों को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है। रिश्ते धीरे-धीरे खराब होते चले जाते हैं और ऐसे में तलाक के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। कई बार कुछ समय तक चीजे सही चलती हैं लेकिन बदलते समय के साथ सब कुछ बदल जाता है। सचिन(बदला हुआ नाम) हमारे पाठक हैं और वो फिलहाल अपनी पत्नी से परेशान चल रहे हैं। वो अपनी पत्नी के तानों से इतना परेशान हो गए हैं कि वो खुद को घुटा हुआ महसूस करते हैं। तो चलिए पहले पाठक की परेशानी जानते हैं।

कोरोना ने कर दी जिंदगी तबाह

सचिन बताते हैं कि उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कोरोना ने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया। सचिन ने बताया कि कोरोना के दौरान उनकी नौकरी चली गई। जिसके बाद भी वो घर बैठकर कमाते रहे लेकिन उनकी पत्नी शिल्पी(बदला हुआ नाम) उन्हें ताना देने लगी। बार-बार उन्हें निकम्मा और बेरोजगार कहने लगी। पहले ये कभी-कभार होता था लेकिन अब ये चीजें रोज की हो गई हैं जो मुझे ठेस पहुंचाती हैं। आज मैं नौकरी पर हूं लेकिन मेरी सैलरी कम है। ऐसे में मेरी पत्नी मेरी तुलना अपने अमीर दोस्तों से करती है। मेरे पत्नी भी अच्छे बैकग्राउंड से आती है और उसने कभी पैसों की कमी नहीं देखी है लेकिन अब वो कम में एडजेस्ट नहीं कर पा रही है और सारी खींच मेरे ऊपर निकाल रही है। मैं बहुत परेशान हूं..मैं क्या करूं…।

पत्नी के मन के डर को करें दूर

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि ये एक ऐसा दौर है जो समय के साथ गुजर जाएगा लेकिन आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। अगर आप अपना संयम खोते हैं तो रिश्ते के बिगड़ने के आसार ज्यादा होंगे। इसके अलावा अपने काम पर फोकस कीजिए.और कौन आपके काम के लिए..या आपके लिए क्या कह रहा है..इस बातों को नजरअंदाज कीजिए। अपनी पत्नी के मन के डर को दूर करने के लिए आप नई नौकरी की तलाश की जारी रखिए। नौकरी मिलते ही आपकी शादीशुदा जिंदगी भी आपस पटरी पर आ जाएगी।