newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Friendship Day 2022: आपके दोस्त का दिन बन जाएगा खास, जब भेजेंगे ये संदेश आप उनके पास

International Friendship Day 2022: जिनके दोस्त नहीं होते वो दुनिया में बहुत अकेलापन महसूस करते हैं। ये दोस्त आपके मां-बाप, भाई-बहन, दादा-दादी भी हो सकते हैं। इन खून के रिश्तों से अलग आपका दोस्त कोई भी हो सकता है। दोस्त हमारे वो राज भी जानते हैं जो हम अपने माता-पिता या भाई-बहन से साझा नहीं कर सकते।

नई दिल्ली। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसका कोई दोस्त न हो। जिनके दोस्त नहीं होते, वो दुनिया में बहुत अकेलापन महसूस करते हैं। ये दोस्त आपके मां-बाप, भाई-बहन, दादा-दादी भी हो सकते हैं। इन खून के रिश्तों से अलग आपका दोस्त कोई भी हो सकता है। दोस्त हमारे वो राज भी जानते हैं जो हम अपने माता-पिता या भाई-बहन से साझा नहीं कर सकते। दोस्ती जितना पुरानी होती जाती है, उतनी ही गहरी होती जाती है। कई लोगों की दोस्ती तो बचपन से बुढ़ापे तक चलती है। तो आज इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है। यानी आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे है। तो अगर आज के दिन आप अपने दोस्त को किसी खास तरीके से विश करना चाहते हैं तो ये मैसेजेस और शायरियां आपके दिल की बात आपके दोस्त तक पहुंचाने में बहुत सहायक हो सकती है…

चिंगारी आग से कम नहीं होती, सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है, वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।

 

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता का खून का न रिवाज से बंधा, फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।

 

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर,

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं, एक मुराद पूरी ना होने पर।

न गाड़ी न बुलेट न ही रखे हथियार, एक है सीने में जिगरा दूसरे जिगरी यार।

 

मेरी नजर में वो दोस्त बहुत मायने रखते हैं, जो समय आने पर मेरे सामने आइने रखते हैं।