लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा होगी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन मोदी नहीं बनेंगे पीएम- शरद पवार
आगामी लोकसभा चुनाव पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है लेकिन मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है लेकिन मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। शरद पवार ने बयान दिया, ‘मैं जितना राजनीति को समझता हूं, उसे देख मुझे नहीं लगता कि मोदी दोबारा पीएम बनेंगे। मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा को उतनी सीटें नहीं मिलेंगी जितनी उसकी जरूरत है।’
शरद पवार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा, उन्हें बहुमत से कम सीट मिलेंगी। हां वो सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है। सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद वो मनचाहा पीएम नहीं बना पाएंगे। उन्हें दूसरी पार्टियों की मदद लेनी होगी और अगर ये हुआ तो उन्हें नए पीएम को ढूंढना होगा।’
BJP may emerge as single largest party but Narendra Modi won’t be PM again: Sharad Pawar
Read @ANI Story | https://t.co/eW3q1A7g7v pic.twitter.com/Mo9ZCF2JSK
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2019
आपको बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।पिछले काफी समय से पवार के माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें थी, हालांकि एनसीपी प्रमुख ने इन अटकलों को विराम दे दिया।