newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के चलते भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई काफी राहत मिली है और आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम और घट सकते हैं।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली और मुंबई में 22 पैसे जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गया है।

petrol Diesel

बीते चार दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75 पैसे, 73 पैसे, 74 पैसे और 79 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 81 पैसे, 82 पैसे, 86 पैसे और 87 पैसे प्रति लीटर घट गई है।

Petrol diesel price
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.23 रुपये, 74.92 रुपये, 77.89 रुपये और 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.23 रुपये, 67.59 रुपये, 68.36 रुपये और 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

petrol
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के चलते भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई काफी राहत मिली है और आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम और घट सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है।