IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, टीम दोबारा क्वारंटीन में

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन को यूएई (UAE) में शुरू होने में अब केवल 22 दिन का ही समय बचा है और उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Avatar Written by: August 28, 2020 6:56 pm

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन को यूएई (UAE) में शुरू होने में अब केवल 22 दिन का ही समय बचा है और उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को इसकी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को फिर से क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है।

Chennai Super Kings

सूत्रों ने कहा, ” कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पूरी टीम को फिर से क्वारंटीन में जाने को कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे चेन्नई में कैम्प के दौरान संक्रमित हुए थे।”

Chennai Super Kings

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी और बीसीसीआई ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और छह दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद टीम ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से होना है, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक मैचों का कार्यक्रम जारी नहीं किया है।