newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin Tendulkar Retirement: आज ही के दिन ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन के साथ रोया था पूरा भारत, करोड़ों फैंस के टूटे थे सपने

Sachin Tendulkar Retirement: बता दें कि साल 2013 में मास्टर ब्लास्टर ने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में जीत के बाद क्रिकेट के भगवान को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई थी। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली अपने कंधे पर बैठकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज की तारीख काफी अहम है। 16 नवंबर की तारीख वो डेट है जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को इमोशनल कर दिया था। दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानी 16 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट के संन्यास लेने की घोषणा के बाद से हर फैंस चंकित था। सचिन के रिटायरमेंट के साथ ही करोड़ों हिंदुस्तानी फैंस के आंखों से आंसू भी निकल आए थे। इतना ही नहीं अपने आखिरी मैच के दौरान तेंदुलकर बेहद ही भावुक भी नजर आए। 24 साल के अपने क्रिकेट सफर में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। सचिन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हें शायद ही कोई अभी तक तोड़ पाया हो।

बता दें कि साल 2013 में मास्टर ब्लास्टर ने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में जीत के बाद क्रिकेट के भगवान को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई थी। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली अपने कंधे पर बैठकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था।

बता दें कि महज 16 साल की आयु में सचिन ने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की। 15 नवंबर 1989 को सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने 1990 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश के टीम खिलाफ अपना पहला शतक ठोका था। इंग्लैंड के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर ने 119 रनों की पारी खेली थी और वो  नाबाद भी रहे। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेले। जिनमे उन्होंने 15, 921 रन बनाए और 51 टेस्ट शतक भी लगाए।