newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महान खिलाड़ी Sunil Gavaskar ने टेस्ट डेब्यू के 50 साल किए पूरे, सचिन ने ट्वीट कर लिखा ये खास मैसेज

50 years since Sunil Gavaskar’s debut: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आज अपने टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे कर लिया हैं। गावस्कर के टेस्ट पदार्पण को छह मार्च को 50 साल पूरे हो गए है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आज अपने टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे कर लिया हैं। गावस्कर के टेस्ट पदार्पण को छह मार्च को 50 साल पूरे हो गए है। गावस्कर ने छह मार्च 1971 को शक्तिशाली वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और दोनों पारियों में 65 और नाबाद 67 रन बनाए थे। इसके साथ गावस्कर ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार मैचों में 774 रन बनाए थे जो आज भी किसी भारतीय का एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे होने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें बधाई दी। साथ ही सचिन ने उनके लिए एक खास मैसेज भी लिखा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, A tribute to My Idol!

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, “50 सालों का आपका सफर शानदार रहा। हम जैसे खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया! आपने जो भी हमारे देश के लिए किया। उस पर हमे काफी गर्व है।”

वहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, “आपके साथ कमेंट्री करना वाकई मेरे लिए काफी सौभाग्य भरा रहा। सुनील भाई के बारे में बेस्ट चीज ये है कि अपने टेस्ट डेब्यू करने लेकर आज तक वो सीखते आ रहे हैं।”

BCCI ने गावस्कर को किया सम्मानित

सुनील गावस्कर की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने भी उन्हें सम्मानित किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गावस्कर को एक मोमेंटो देकर उन्हें इंटरनेशल क्रिकेट में 50 साल पूरे करने पर सम्मानित किया।

बता दें कि सुनील गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों के रिकॉर्ड को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा लेकिन सचिन एक सीरीज में सर्वाधिक रनों के गावस्कर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।