newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मियांदाद की तरह ही कोहली टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं : सोहेल

बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “यही कोहली ने किया है। अगर आप कोहली के आसपास देखेंगे तो हर खिलाड़ी ने उनके साथ सुधार किया है और इसिलए उनको महान खिलाड़ी का तमगा मिला है।”

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना अपने पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद से की है। सोहेल ने कहा है कि मियांदाद की तरह ही भारतीय कप्तान अपनी टीम के साथियों को साथ लेकर चलते हैं।

amir sohail

सोहेल ने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि बड़े खिलाड़ी निकल कर आने चाहिए। वह निजी तौर पर महान होते हैं लेकिन उनकी महानता टीम की मदद नहीं करती है। जब आप पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास और इसकी महानता की बात करते हो तो सबसे पहले मेरे जेहन में मियांदाद का नाम आता है।”

Virat Kohali
उन्होंने कहा, “उनकी महानता का आज भी जिक्र होता है क्योंकि वह बाकी टीम के स्तर को ऊपर उठाते थे। जब आप उनके साथ लंबी साझेदारी करते थे तो आपको सीखने को काफी कुछ मिलता था और आप अपने अंदर सुधार करने को लेकर प्रेरित होते थे।”

AAMIR Sohail
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “यही कोहली ने किया है। अगर आप कोहली के आसपास देखेंगे तो हर खिलाड़ी ने उनके साथ सुधार किया है और इसिलए उनको महान खिलाड़ी का तमगा मिला है।”