newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब के प्रिंस ने दी टीम को बड़ी सौगात, सभी खिलाड़ियों मिलेगी 10 करोड़ की ये अनोखी कार

FIFA 2022 : अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में बुधवार 23 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया। उसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस ने सभी खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस कार देने की धोषणा कर दी है। यह जीत इसलिए भी बड़ी हो गई क्योंकि सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की 36 मैचों की लगातार जीतने के अभियान को रोक दिया था।

दोहा। फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत सऊदी अरब के लिए अच्छे रही है। अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को करारी शिकस्त दी थी। सऊदी अरब द्वारा अर्जेंटीना को हराना फीफा विश्व कप के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है। कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। इसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने टीम को बड़ी सौगात दी है। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विनिंग टीम के हर खिलाड़ी को रॉल्स रॉयस फैंटम कार देंगे। इस गाड़ी की कीमत करीब 10 करोड़ है।

आपको बता दें कि सऊदी अरब के प्रिंस ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा आपको बता दें कि अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में बुधवार 23 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया। उसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस ने सभी खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस कार देने की धोषणा कर दी है। यह जीत इसलिए भी बड़ी हो गई क्योंकि सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की 36 मैचों की लगातार जीतने के अभियान को रोक दिया था। दुनिया की नंबर 51 टीम सऊदी अरब ने एक महत्वपूर्ण जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की।

गौरतलब है कि भारत में रोल्स रॉयस सबसे ज्यादा बेशकीमती कारों में से एक मानी जाती है दुनियाभर के लोग इस कार के दीवाने हैं। भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। रोल्स रॉयस फैंटम कार की बात करें तो यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है। इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।