newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India Ground: सालों से चल रहे एयर इंडिया ग्राउंड पर लग गया ताला, हज़ारों खिलाडियों का भविष्य खतरे में

Air India Ground: सालों से चल रहे एयर इंडिया ग्राउंड पर लग गया ताला, हज़ारों खिलाडियों का भविष्य खतरे में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एअर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रवि बोधाडे को लिखी चिठ्ठी में एमआईएल ने कहा, “स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एमआईएएल को दे दी है और हमने उस पर कब्जा कर लिया है.

नई दिल्ली। सालों से चला आ रहा मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में स्थित एयर इंडिया ग्राउंड पर ताला लगा दिया गया है। इस मैदान पर भारत के तमाम स्टार बल्लेबाज चाहे वो पृथ्वी शॉ हों, शिवम दुबे हों, और यशश्वी जायसवाल हो सभी ने यहां पर क्रिकेट खेलने की कला को सीखा है। इस मैदान पर सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले श्रीलंका के गेंदबाज चामिंडा वास ने भी क्रिकेट का कैंप लगाया था। इतने सारे महान लोगों के खेलने के बाद भी इस मैदान पर ताला लगा दिया गया है।

क्या सुविधाएं है मैदान पर

क्रिकेट का यह मैदान मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(MIAL) के स्वामित्व वाले स्पोर्ट काम्प्लेक्स में स्थित है आपको बता दें इस काम्प्लेक्स को अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने अपने कब्जे में लेकर इस मैदान पर ताला लगा दिया और किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगा दी है। इस मैदान पर खिलाडियों को मल्टी स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिलती है जहां मैदान पर 60 अलग अलग नेट मौजूद हैं जिसमें करीब 1000 बच्चे खेलते हैं और अपने खिलाड़ी बनने का सपना देखते हैं। अब इस मैदान पर ताला लग जाने के बाद कई युवा बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अब अपने लिए नए मैदान का चयन करना होगा जो लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर है इसके अलावा सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेलों के खिलाड़ी भी इस मैदान पर अभ्यास करते हैं और अब उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

एमआईएएल ने क्या कहा

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एअर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रवि बोधाडे को लिखी चिठ्ठी में एमआईएल ने कहा, “स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एमआईएएल को दे दी है और हमने उस पर कब्जा कर लिया है. अब इस मैदान पर किसी भी तरह की गतिविधि संचालित करने की अनुमति नहीं है. अगर कोई इस मैदान पर किसी तरह की गतिविधि चलाने की कोशिश करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. हमने इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया है. ताकि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी तरह की स्थिति न बने.”

खिलाडियों पर पड़ेगा असर : जाफर

यह मुंबई में 70 गज की बाउंड्री वाला इकलौता मैदान है जहां शाम के वक़्त अक्सर मैच खेले जाते हैं। इस मैदान का प्रयोग रणजी क्रिकेट के खिलाडी भी करते हैं तो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी इसका इस्तेमाल किया है। इस मैदान को लेकर वसीम जाफर कहते हैं,”यह मैदान भविष्य के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक पाइपलाइन की तरह रहा है. इस मैदान से पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी निकलकर आए हैं. अगर इस मैदान पर क्रिकेट कैंप और नेट्स लगना बंद हो जाएंगे, तो टैलेंटेड खिलाड़ियों की सप्लाय लाइन बंद हो जाएगी.”