AIFF FIFA News: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को लगा झटका, FIFA ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

AIFF FIFA News: आपको बता दें कि फीफा ने अगस्त की शुरुआत में ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को थर्ड पार्टी की दखलअंदाजी को लेकर निलंबित किये जाने की चेतावनी दी थी। अब फीफा ने अपना बयान जारी कर बताया है कि सभी की सहमती के बाद ये फैसला लिया गया है।

Avatar Written by: August 16, 2022 9:54 am

नई दिल्ली। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को झटका देते हुए फीफा (FIFA) ने तत्काल प्रभाव से इसे निलंबित कर दिया है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के द्वारा नियमों के उल्लंघन करने का हवाला देते हुए ये कदम उठाया है। फीफा ने थर्ड पार्टी की दखलअंदाजी की वजह से ये फैसला लिया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि आज यानि कि 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप की शुरुआत होने वाली है।

आपको बता दें कि फीफा ने अगस्त की शुरुआत में ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को थर्ड पार्टी की दखलअंदाजी को लेकर निलंबित किये जाने की चेतावनी दी थी। अब फीफा ने अपना बयान जारी कर बताया है कि सभी की सहमती के बाद ये फैसला लिया गया है।

फीफा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘फीफा परिषद के ब्यूरो ने सभी की सहमती से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को थर्ड पार्टी के अनुचित हस्तक्षेप के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है, क्योंकि ऐसा करना फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।’

इस सस्पेंशन को हटाने को लेकर फीफा ने कहा कि, ‘एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल करने के बाद इस सस्पेंशन को हटा लिया जाएगा।’

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने सस्पेंशन को लेकर अपना बयान दिया था। उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से फीफा की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही थी। रिपोर्ट्स की माने तो सुनील ने अपने साथी खिलाड़ियों से बस अपने गेम पर ध्यान देने को कहा था।