PAK vs SL: गजब बेइज्जती है यार! बाबर की नहीं सुन रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोलना पड़ा- मैं कप्तान हूं

Pakistan Team: मैच में कहीं ना कहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने कप्तान को नजरअंदाज करते दिखे। ऐसे में बाबर आजम भी अपने खिलाड़ियों से नाराज भी हुए।

Avatar Written by: September 10, 2022 1:43 pm

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में बीते शुक्रवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को श्रीलंकाई टीम ने शानदार पटकनी दी। इस मैच को श्रीलंका ने पांच विकेट रहते अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तानी टीम को श्रीलंका ने 121 रनों पर समेट दिया। इसके बाद इस स्कोर को 18 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई। जिसे देख अब लोग पाकिस्तानी कप्तान का मजाक बना रहे हैं। मैच में कहीं ना कहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने कप्तान को नजरअंदाज करते दिखे। ऐसे में बाबर आजम भी अपने खिलाड़ियों से नाराज भी हुए।

दरअसल, श्रीलंका की पारी का 16वें ओवर की जिम्मेदारी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तेज गेंदबाज हसन अली को दी। इस दौरान उनके ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने श्रीलंका के खिलाड़ी पथुम निसांका को डाली और विकेटकीपर रिजवान ने कैच आउट की अपील की। इस वक्त हसन अली और विकेटकीपर रिजवान को लगा कि गेंद बल्ले का किनारा छू कर उनके पास आई है। इसके बाद अंपयार ने मना कर दिया तो उन्होंने डीआरएस ले लिया। इस वक्त रिजवान अपने आप को ही कप्तान समझने लगे और खुद ही डीआरएस के लिए बोलने लगे। जबकि नियम के अनुसार डीआरस लेने का फैसला सिर्फ कप्तान ही कर सकता है। लेकिन उस वक्त रिजवान को ये बात समझ नहीं आई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबर उनसे ‘कप्तान मैं हूं’ कहते हुए नजर आ रहे हैं।


इस मुकाबले में पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 122 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 17 ओवर में ही इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते प्राप्त कर लिया। पाथुम निशंका ने 48 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने 24 और कप्तान दासुन शनाका ने 21 रन की पारी खेली।

Latest