newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI: बीसीसीआई की नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा सहित इन 4 नए चेहरों को मिली जगह

BCCI: बीसीसीआई में मुख्य चयनकर्ता के रूप में चेतन शर्मा को ही जगह दी गई है। चेतन शर्मा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। इससे पहले भी वे बीसीसीआई में मुख्य चयनकर्ता का पद संभाल चुके हैं। वहीं अब उन्हें एक बार और मौका दिया गया है।

नई दिल्ली। साल 2022, क्रिकेट के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा। एशिया कप से लेकर टी-20 सहित टेस्ट सीरिज में भी भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। जिससे भारतीय प्रशंसक काफी मायूस भी हुए, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर इन हार का जिम्मेदार कौन रहा? खिलाड़ी या मैनेजमेंट? सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं। हालांकि, विवेचनाओं का सिलसिला जारी है। यह उसी विवेचना का नतीजा है कि नए साल के मौके पर बीसीसीआई की अध्य़क्षता में बैठक हुई थी।इस बैठक में विभिन्न सीरीज में भारतीय टीम की हुई हार पर मंथन हुआ था। बता दें, इन हारों को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों बीसीसीआई को भंग कर दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि बीसीसीआई में नए सदस्यों का चयन किया गया है, जिसमें कुछ चेहरे पुराने चेहरे बने हुए हैं, तो कुछ नए चेहरे भी प्रकाश में आए हैं। आइए, आपको बीसीसीआई की नई टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

BCCi

आपको बता दें कि बीसीसीआई में मुख्य चयनकर्ता के रूप में चेतन शर्मा को ही जगह दी गई है। चेतन शर्मा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। इससे पहले भी वे बीसीसीआई में मुख्य चयनकर्ता का पद संभाल चुके हैं। वहीं अब उन्हें एक बार और मौका दिया गया है। चेतन के अलावा कई नए चेहरों को जगह दी गई है, जिसमें शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलील अंकोला और श्रीधरन शरत का नाम शामिल है। वहीं सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के सदस्यों के चयन के सदस्यों का चयन किया।

आए थे 600 आवेदन, लेकिन..

ध्यान रहे बीसीसीआई की नई टीम का गठन करने के लिए 600 आवेदन आए थे, लेकिन बीसीसीआई ने कुछ लोगों पर भरोसा जताया है। अब ये लोग उस भरोसे पर कितने खरे साबित हो पाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा चेतन शर्मा के सफर पर एक नजर डालते हैं।

कौन हैं चेतन शर्मा

चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। आज भी लोग उनकी तेज गेंदबाजी के कसीदे पढ़ते हैं। चेतन अपने करियर में अब तक 23 टेस्ट और 65 वनडे खेल चुके हैं। वे भारतीय टीम में ओडिशा की तरफ से खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।