newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022: मेसी और कुओल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पीटकर अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में

लायनेल मेसी की अर्जेंटीनियाई टीम अब वर्ल्ड कप जीतने से महज 3 जीत दूर है। उसे अब क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीतने होंगे। बात अगर मेसी के करियर की करें, तो उन्होंने अब तक 1000 मैच में 789 गोल दागे हैं। 338 गोल उनकी वजह से हुए हैं।

दोहा। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार रात खेले गए मैच में लायनेल मेसी के एक और अल्वारेज के दूसरे गोल के दम पर अर्जेंटीना ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल का मैच जीत लिया। मेसी इसके साथ ही फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 9 गोल दागने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में डियागो माराडोना को भी पीछे छोड़ दिया है। मेसी ने इसके अलावा अपने करियर का ये 1000वां मैच भी खेला। वहीं, अर्जेंटीना के गुरंग कुओल ने भी इतिहास रचा। उन्होंने 17 साल 79 दिन में वर्ल्ड कप मैच खेला। जबकि, महान खिलाड़ी पेले ने 17 साल 249 दिन में मैच खेला था।

argentina vs australia at fifa world cup 2022

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के मैच की बात करें, तो मेसी ने ही पहले हाफ के 35वें मिनट में पहला गोल अपने देश के लिए दागा। इससे अर्जेंटीना ने 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया। वहीं, 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडिस से सेल्फ गोल हो गया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खाते में 1 गोल चढ़ गया। मैच फिर भी अर्जेंटीना ने 2-1 गोल से अपने नाम कर लिया। अर्जेंटीना का क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला 9 दिसंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात 12.30 बजे नीदरलैंड से होगा।

लायनेल मेसी की अर्जेंटीनियाई टीम अब वर्ल्ड कप जीतने से महज 3 जीत दूर है। उसे अब क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीतने होंगे। बात अगर मेसी के करियर की करें, तो उन्होंने अब तक 1000 मैच में 789 गोल दागे हैं। 338 गोल उनकी वजह से हुए हैं। साथ ही इस बार वर्ल्ड कप में उन्होंने नॉकआउट स्टेज में भी पहला गोल दागा। अर्जेंटीना को दक्षिण अमेरिका की मजबूत टीमों में से एक समझा जाता है। हालांकि, नीदरलैंड की टीम भी कमजोर नहीं है। ऐसे में 9 दिसंबर को दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है।