newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आस्ट्रेलियन ओपन : बार्टी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

वर्ल्ड नंबर-1 एश्लेग बार्टी ने आस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। बार्टी 36 वर्षों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

मेलबर्न। वर्ल्ड नंबर-1 एश्लेग बार्टी ने आस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। बार्टी 36 वर्षों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बार्टी ने पिछले साल की उपविजेता चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6, 6-2 से हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। उन्होंने सातवीं सीड क्वितोवा को एक घंटे 44 मिनट में मात दी।

Ashleigh Barty

23 वर्षीय बार्टी की हार्डकोर्ट पर यह 100वीं करियर जीत है। 36 वर्षों में यह पहला मौका है जब कोई महिला आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। बार्टी से पहले वेंडी टर्नबुल 1984 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

Ashleigh Barty

सेमीफाइनल में अब बार्टी का सामना अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा। केनिन अपने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जेबुउर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। 14वीं सीड केनिन ने जेबुउर को 6-4, 6-4 से मात दी।